लखनऊ। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन का आधिकारिक एलान करते हुए कहा है कि भाजपा अपने सहयोगी दलों अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर यूपी की सभी 403 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बुधवार को दोनो घटक दलों के साथ सीटों को लेकर अंतिम फैसला हो जाने के बाद नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की मौजदगी में यह एलान किया। हालांकि नड्डा ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया कि गठबंधन के तहत तीनों पार्टियां कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
नड्डा ने तीनों दलों के बीच सीटों को लेकर विस्तार से कई दौर की बातचीत होने का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 2-3 दिनों के दौरान दोनों सहयोगी दलों के साथ कई बार विस्तार से बातचीत हुई है, जिसमें सीटों की संख्या के साथ-साथ इस बात को लेकर भी चर्चा हुई है कि कौन-कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। हालांकि इसके साथ ही उन्होने यह भी जोड़ दिया कि इसकी जानकारी बाद में सार्वजनिक की जाएगी।
सोच ईमानदार – काम असरदार का नारा देते हुए जेपी नड्डा ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास हुआ है। अखिलेश यादव की सरकार के दौरान पलायन होने और गुंडे-बदमाशों के हावी होने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने दावा किया कि योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारा है और यह प्रदेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने डबल इंजन की सरकार के दौरान तेजी से विकास होने के साथ-साथ सामाजिक न्याय की अवधारणा भी मजबूत होने का दावा करते हुए कहा कि मोदी-योगी सरकार ने पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक काम किया है और इन कामों को जारी रखने के लिए तीनों दल मिलकर विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। उन्होने 2014 , 2017 और 2019 की तरह ही 2022 में उत्तर प्रदेश में एनडीए के जीतने और फिर से मजबूत सरकार बनने का दावा भी किया।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने भी 2022 में उत्तर प्रदेश में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है उसे देर-सबेर पूरा जरूर करती है और इसलिए हम तीनों ही दल मिलकर उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सीटों को लेकर चर्चा का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि चचार्ओं में सीट के लिए नहीं जीत के लिए चर्चा होती है।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी दलों के साथ बैठक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश में एनडीए के 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा भी किया।