जानिए, आज BJP स्थापना दिवस पर विशेष

नई दिल्ली : PM नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. भारतीय जनता पार्टी आज अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. स्थापना दिवस को देशभर के पार्टी कार्यकर्ता मना रहे हैं. इस बार यूपी में बीजेपी की शानदार जीत के बाद स्थापना दिवस और खास बन गया है.पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया.

पार्टी दफ्तर में अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि बीजेपी ‘सबका साथ सबका विकास’ के एजेंडे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के अंतिम नगारिक का विकास हमारा लक्ष्य है.

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘ मैं देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं. हम गर्व से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने एक-एक ईंट से पार्टी की इमारत को खड़ा किया. हमारे लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया. हम लगातार भारत, गरीब और पिछड़ों की सेवा करते रहेंगे.’

जानिए कब हुई स्थापना?

आपातकाल के दौरान भारतीय जनसंघ और दूसरे राजनीतिक दलों ने महागठबंधन किया और जनता पार्टी का जन्म हुआ. जनता पार्टी ने तत्तकालनी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नीतियों के खिलाफ चुनाव लड़ा और पार्टी को बड़ी जीत मिली. लेकिन जनता पार्टी में आंतरिक कलह पैदा हो गई और जनता पार्टी की सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सकी. इसके बाद भारतीय जनसंघ जनता पार्टी से अलग हो गई. 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन हुआ. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष बने.

37 साल पहली जन्मी भाजपा इस समय अपने सर्वोत्तम दौर से गुजर रही है. पार्टी की केंद्र के अलावा 17 राज्यों (कुछ राज्यों में गठबंधन सरकार) में सरकार. पार्टी है। 37 सालों के सफर में वाजपेयी के बाद लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, कुशा भाऊ ठाकरे, बंगारू लक्ष्मण और नितिन गडकरी इत्यादि भाजपा नेता पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं.

इस अवसर पर बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, ‘आज बीजेपी की स्थापना दिवस है. 38 साल पहले बीजेपी की स्थापना हुई थी. अमित शाह ने वर्षगांठ कार्यक्रम की शुरुआत की. आज से 14 अप्रैल तक हर ग्राम पंचायत तक जाएंगे और अभियान करेंगे. सुशासन विकास और गरीब कल्याण जिस पर सरकार काम कर रही है, उसका प्रचार करेगी. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और 13 राज्यों में पार्टी की सरकार है. जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को हटाने का काम बीजेपी ने किया है और इसे तोड़ने का प्रण किया है. पहली बार ऐसा हुआ कि दोनों सदनों में बजट पारित हो गया और 1 अप्रैल से वित्त वर्ष शुरू हो गया. बीजेपी ही सिर्फ लोकतांत्रिक पार्टी है.’