दिल्ली BJP के अध्यक्ष विजय गोयल और राष्ट्रीय मंत्री आरती मेहरा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। गोयल ने कहा कि विडंबना है कि पिछले साल 16 दिसंबर की निदंनीय घटना के बाद दिल्ली में बलात्कार की घटनाओं में 240 फीसदी और महिलाओं के प्रति दुव्र्यवहार की घटना में 495 फीसदी की वृद्धि हुई है।
राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए केवल मामूली कदम उठाए हैं। महिलाओं की सुरक्षा BJP के एजेंडे में सबसे ऊपर है। आरती मेहरा ने कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो स्तर पर काम करना होगा। समाज में भी जागरूकता पैदा करनी होगी। महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव के लिए स्कूल-कॉलेज में शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा।