दिल्ली में बीजेपी के सर्वे के मुताबिक़ उन्हें 43-48 सीट मिलने की उम्मीद। दरअसल तीन नवंबर की सुबह चुपचाप एलजी हाउस पहुंचकर सरकार नहीं बनाने की चिठ्ठी सौंपने के पीछे बीजेपी के अपने सर्वे की वो रिपोर्ट है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया गया है। ये सर्वे 30 अक्टूबर से एक नवंबर को किया गया था। रिपोर्ट की सबसे बड़ी बात है कि सर्वे में नई दिल्ली सीट पर खुद केजरीवाल की हालत खस्ता बताई जा रही है।
बजो सर्वे के मुताबिक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43 से 48 सीटें मिल सकती हैं। इस बार आम आदमी पार्टी को 15 से 19 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस को 7 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 1 से 3 सीटें जा सकती है। वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 41, आप को 32, कांग्रेस को 23 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं। यदि 2013 विधानसभा चुनाव से सर्वे के नतीजों की तुलना करें तो बीजेपी को करीब 8 फीसदी वोटों का फायदा हो रहा है। वहीं आप को ढाई फीसदी वोटों का फायदा हो रहा है।
हालांकि सर्वे के मुताबिक मई में हुए आम चुनावों के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर घटा है। बीजेपी का वोट शेयर करीब साढ़े पांच फीसदी घटा है जबकि कांग्रेस का वोट शेयर करीब आठ फीसदी बढ़ा है। खास बात ये है कि सर्वे के मुताबिक आगामी चुनावों में सिर्फ एक मुद्दा हावी होगा वो है मोदी फैक्टर।