नई दिल्ली : बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया, जिसमें राजधानी में बिजली, पानी, अस्पतालों और परिवहन व्यवस्था जैसे मूलभूत मुद्दों को शामिल किया गया है। इस विज़न डॉक्युमेंट में पीएम मोदी की छाप साफ दिखाई दे रही है। दिल्ली को स्मार्ट सिटी और स्किल हब बनाने का जिक्र करने के साथ-साथ किरन बेदी ने कहा है कि वह रेडियो पर जनता से ‘दिल की बात’ भी करेंगी।
बीजेपी ने घोषणा-पत्र की जगह ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया है, जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है।
बीजेपी के विज़न डॉक्युमेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम कैंडिडेट किरन बेदी और प्रदेशाध्यक्ष सतीश उपाध्याय की तस्वीर है। इसमें 35 मुद्दों और 270 पॉइंट्स का जिक्र किया गया है। किरन बेदी ने बताया कि इस डॉक्युमेंट में महिला सुरक्षा, बिजली, पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य, ट्रेड, बिजनस, शिक्षा, घर, ट्रांसपोर्ट, रोजगार, पर्यावरण और युवा मामलों को तरजीह दी गई है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने पार्टी का ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा, “यदि हम दिल्ली को स्मार्ट और वैश्विक स्तर का शहर बनाना चाहते हैं तो हमें बिजली, पानी व परिवहन जैसे मूलभूत मुद्दों को उठाना होगा। उन्होंने ने कहा कि ‘विजन डॉक्यूमेंट’ दिल्ली को विश्व स्तर का शहर बनाने और सभी को आवास मुहैया कराने की दिशा में कदम उठाने का वादा करता है। उन्होंने कहा, “हमने मध्य वर्ग के लिए एक लाख घरों का वादा किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से यह निर्धारित होगा कि राष्ट्रीय राजधानी किस दृष्टिकोण और किस पथ का चुनाव करती है।
इस अवसर पर पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में यमुना नदी की सफाई, गरीबों को आवास, बिजली, गांवों का विकास, मवेशियों के लिए आश्रय और दिल्ली नगर निगम सहित कई मुद्दों को शामिल किया गया है।
किरन बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तर्ज पर हर महीने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हर महीने रेडियो पर ‘दिल की बात’ होगी। इसमें मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा होगी।
बेदी ने कहा कि हमारा विज़न है कि हर विभाग में काम-काज को न सिर्फ पारदर्शी बनाया जाए, बल्कि पैसे भी समझदारी से खर्च किए जाएं। बेदी ने कहा कि सरकार के लोग और प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा करके जांच करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि करप्शन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बेदी ने कहा कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य है- दिल्ली को टूरिजम और मेडिकल टूरिजम का सेंटर बनाना। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को टूरिजम की राजधानी बनाएंगे। इसे स्किल हब बनाया जाएगा। 1 लाख मकान मिडल क्लास को दिए जाएंगे। सरकार बनती है तो जहां झुग्गी है, वहीं पर मकान दिया जाएगा।