नई दिल्ली : अगर आप भी मोमोंज खाने के शौक़ीन हैं तो बता दें कि BJP अपके फेवरेट मोमज को बैन करने की तैयारियों में है। जी हां भाजपा विधायक चाहते हैं कि मामोज पर प्रतिबंध लगाया जाए, उनका कहना है कि मोमोज से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा है।
मोमोज खाना हर किसी को पसंद हैं, लेकिन भाजपा विधायक रमेश अरोड़ा को छोड़कर। अरोड़ा मोमोंज पर बैन लगाने के लिए भरपूर कोशिशों में लगे हुए हैं। वह लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए मोमोंज पर बैन लगाने के लिए मोमज के खिलाफ प्रचार भी कर रहे हैं।
भाजपा विधायक से इस मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नेपाल से शुरू हुए इस मोमोज में कैंसरजनक मोनोसोडियम ग्लूटामेट या अजिनोमोटो होता है, जो लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है।
अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि “मोमोज को कई खतरनाक बीमारियों का मूल कारण पाया गया है। इन बीमारियों में कैंसर जैसी सबसे भयानक बीमारी भी शामिल है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि मोमोज खाना बंद कर दें। उन्होंने बताया कि मोमोज के स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें अजिनोमोटो मिलाया जाता है जो एक प्रकार का नमक है। लेकिन ये अजिनोमोटो कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। ये मामूली से सिरदर्द को माइग्रेन में तब्दील कर देता है। मोमोज से दीमागी संतुलन भी बिगड़ जाता है। मोमोज शराब पीने से होने वाली बीमारियों से भी अधिक खतरनाक साबित हुआ है।
उन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत से मुलाकात की थी ताकि वह मोमोस की बिक्री पर रोक लगा सके।
आपको बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 2007 में एक अध्ययन के बाद निष्कर्ष निकाला था कि अजिनोमोटो पेट के कैंसर का कारण बनता है। WHO ने साल 2004 में इसे सेहत के लिए खतरनाक घोषित किया था। लेकिन केवल 8 देशों में इसपर बैन लगाया है।