कानपुर के बाज़ार में इनदिनों प्याज की कीमत फूटकर में 60 से 80 रुपये प्रति किलो पहुँच गयी है। जिसकी वजह से आम आदमी बजट पूरी तरह से चरमरा गया हैए साथ ही फुटकर विक्रेताओं की परेशानी बढ़ गयी है। अब एसे में राजनीतिक दलों को बैठे बिठाए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका मिल गया है।
मंगलवार को कानपुर में प्याज को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया, और इस प्रदर्शन में भाजपा विधायक सतीश महाना भी मौजूद रहे। कानपुर के महराजपुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी अपने सैकड़ो समर्थको के साथए कानपुर के बड़ा चौराहा पर मौजूद इलाहाबाद बैंक के मुख्य ब्रांच में प्याज और टमाटर को बैंक के लाकर में रखवाया।
करीब पांच किलो प्याज और ढाई किलो टमाटर के लिए विधायक जी ने बाकायदा बैंक में एक लाकर लिया, और इसके लिए बैंक के अधिकारी ने बाकायदा विधायक जी से फॉर्म भरवाया, और सारी फोरमेलिटी पूरी कीए, बैंक मैनेजर सी एल मौर्या के अनुसार बैंक के लोकर में कोई कुछ भी रख सकता है, बस इसके लिए कागजी जरूरते पूरी करनी पड़ती है।
उधर भाजपा विधायक सतीस महाना के अनुसार बाज़ार में इनदिनों प्याज और टमाटर के भाव आसमान पर है, जिसकी वजह से दोनों खाने की चीजे आम जनता की थाली से दूर हो चूका है। एक वक़्त वो भी था जब आम आदमी प्याज रोटी खाकर अपना पेट भर लेता था। मगर अब एसा नहीं है, और प्याज इतना कीमती हो चुका है, कि अब इसे भी संभाल कर रखना पडेगा।