BJP ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र, लिखा- बार को 3 बजे तक खोलने की न दें मंजूरी

दिल्ली में बार और शराब परोसने वाले रेस्तरां को सुबह 3 बजे तक खोलने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव का बीजेपी (BJP) जमकर विरोध कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस संबंध में पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बार और शराब परोसने वाले रेस्तरां को सुबह 3 बजे तक खुले रहने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार न किया जाए.

बीजेपी कर रही दिल्ली सरकार के फैसले का विरोध

प्रवीण शंकर कपूर ने रविवार को कहा कि उन्होंने  दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है क्योंकि यह प्रस्ताव “जनहित में नहीं है”. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब कर सकता है और “नागरिकों, विशेषकर युवाओं के लिए उनके पारिवारिक जीवन को कुचलने के अलावा उनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करके घातक साबित हो सकता है.”

दिल्ली सरकार ने बार को सुबह 3 बजे तक संचालित करने की बात कही है

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी विभाग से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि शहर के बारों को सुबह 1 बजे के मौजूदा बंद समय से दो घंटे बाद सुबह 3 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी जाए. बता दें कि नई आबकारी नीति में बार के संचालन के समय को पड़ोसी शहरों के बराबर लाए जाने की सिफारिश की गई है.

गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन बजे तक खुले रहते हैं बार

गौरतलब है कि एनसीआर के शहरों, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में बार को सुबह तीन बजे तक खोलने की अनुमति है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बार और शराब परोसने वाले रेस्तरां एक बजे तक खुले रहते हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में करीब 550 स्वतंत्र रेस्तरां हैं जो आबकारी विभाग से एल-17 लाइसेंस पर भारतीय और विदेशी ब्रांड की शराब परोसते हैं. लगभग 150 की संख्या वाले होटलों और मोटल के रेस्तरां में पहले से ही चौबीसों घंटे शराब परोसने की अनुमति है. ऐसे रेस्तरां को आबकारी विभाग द्वारा एल-16 लाइसेंस दिया जाता है.