भारत में ब्लैनकबेरी Q5 हुआ लॉन्च

 

 

 

 

 

blackberry-q5लैकबेरी ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Q5 लाँच किया है। यह ब्लैकबेरी का तीसरा मोबाइल है जो BB10 पर चलता है। इस फोन की कीमत 24,990 रुपये है, जो नए ऑपरेटिंग सिस्टैम BB10 पर चलता है। यह फोन 17 जुलाई से ब्लै कबेरी के स्टोपर पर मिलना शुरू हो जाएगा, जिसे आसान EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

इससे पहले इसी साल ब्लैकबेर्री Z10 और Q10 के नाम से दो मोबाइल पहले ही लांच कर चुका है, हालांकि ये फ़ोन BB10 पर चलने वाला अब तक का सबसे सस्ता फ़ोन है, क्योंर्कि 10 जहां 42,490 रूपए का है तो वही Q10 44,490 रूपए का है जबकि Q5 24,990 रूपए का है।

ब्लैकबेरी Q5 की कीमत BB10 ऑपरेटिंग सिस्टिम पर चलने वार्ले 10 और Q10 से काफी कम है, जिनकी कीमत 40,000 से भी ज्या दा है। कंपनी का उदेश्य Q5 के जरिए शहरी युवाओं को टारगेट कर अपनी ओर आकर्षित करना है।

ब्लैकबेर्री Z10 और Q10 में जहां 8 मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा ऑटो फोकस के साथ है तो वहीं Q5 में 5 मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा ऑटो फोकस के साथ है, लेकिन ब्लैकबेरी ने तीनों फ़ोन में टाइम शिफ्ट मोड का फीचर कैमरे के साथ दिया है।

इस फीचर से अगर किसी की फोटो खींचते हुए उसकी आँखे बंद आ जाए तो उसी फोटो को पीछे ले जाकर उसकी आंखें खोली जा सकती हैं। इसके अलावा तीनों फोन से 1080p पर एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैण्, तीनों ही मोबाइल में फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का लगा हुआ है।