नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना पावर प्लांट के गैस टरबाइन ट्रांसफार्मर में बुधवार को विस्फोट हो गया जिससे संयंत्र के बिजली उत्पाद में 25 प्रतिशत तक कटौती की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसे ठीक करने में कई महीने लग सकते हैं।
दिल्ली सरकार के उर्जा मंत्री सतेंद्र जैन ने प्लांट का दौरा कर कर्मचारियों को जितनी जल्द हो सके इसे ठीक करने का निर्देश दिया है।
अब चूंकि गर्मी का मौसम सामने है, दिल्ली में बिजली की मांग में भारी बढ़ोतरी होगी। ऐसे में बवाना संयंत्र का खराब होना बिजली संकट को और बढ़ा सकता है।