सोमवार को अमेरिका में हुए बम ब्लास्ट की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि भारत में भी बम ब्लास्ट ने दस्तक दे दिया। सुबह करीब 10:45 बजे बेंगलुरु के मल्लेश्वरम इलाके में बीजेपी दफ्तर ‘जगन्नाथ भवन’ के नजदीक ब्लास्ट हुआ। इसमें 8 पुलिसवालों समेत 16 लोग घायल हो गए। ब्लास्ट इतना तगड़ा था कि तीन कारें और कई मोटरसाइकलें जल गईं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। धमाके के चलते तीन गाड़ियां भी तबाह हो गईं। ब्लास्ट के पीछे आतंकी हमले की साजिश जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।
गौरतलब है कि कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इसके कारण बीजेपी के दफ्तर में काफी भीड़भाड़ थी। सुरक्षा के मद्देनजर वहां पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे। यह भी जानकारी मिली है कि जिस बाइक में धमाका हुआ, वह चोरी की थी। उस बाइक का नंबर भी मिल गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह कहा जा रहा है कि धमाके में कुल 16 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें 14 की हालत खतरे से बाहर है। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। देश के गृह राज्यहमंत्री आरपीएन सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की है। उन्हों ने कनार्टक पुलिस को केंद्र से मदद दिए जाने की भी पेशकश की है। बेंगलुरु ब्लास्ट के बाद देशभर के प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली और मुंबई में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की खास चेकिंग की जा रही है।
पुलिस का यह कहना है कि चुनाव के दौरान ऐसे बहुत से असंतुष्टे नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिला। इसलिए चुनाव में काम बिगाड़ने के लिए वह कोई भी उल्टी सीधी हरकत कर सकते हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई धारणा कायम करना बहुत जल्दी होगी। यह किसी आतंकी संगठन का भी काम हो सकता है और टिकट न मिलने से नाराज किसी नेता का भी इसमें हाथ हो सकता है। यहाँ ब्लास्ट को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है।