कोलकाता : BJP और TMC में सियासी रंजिश के बीच एक बार फिर पश्चिम बंगाल के वीरभूम में नानूर का माहौल गर्म हो उठा। गरीबों के रुपये वापस दिए जाने की मांग को लेकर पंचायत में प्रदर्शन से पहले ही भाजपा नेता के घर को निशाना बनाकर बमबाजी और फायरिंग की गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भाजपा ने तृणमूल पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लोगों की नाराजगी का सामना करने के बाद हाल ही में तृणमूल सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसी भी कार्य के लिए दलाली लिए जाने को लेकर सख्त नाराजगी जताई थी। इसके बाद ही विरोधियों ने सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ जुबानी हमले तेज कर दिए थे।
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने आम लोगों को साथ लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए खाई गई दलाली की रकम को वापस किए जाने की मांग को लेकर नानूर के पांचसोया ग्राम पंचायत में रविवार को प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहले ही उक्त ग्राम पंचायत के मध्यक्षरा गांव का माहौल बिगड़ गया। आरोप है कि भाजपा के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए तृणमूल आश्रित बदमाशों ने भाजपा नेता के घर को निशाना बनाकर बमबाजी और फायरिंग की।
इसी के साथ दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। घटना के प्रतिवाद में रविवार को बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने नरेंद्रपुर थाने का घेराव किया। आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि इलाके में रहने वाले भाजपा समर्थकों को तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। बेवजह उन पर हमले हो रहे हैं।