डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट के बीच कोषों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 222 अंक की गिरावट के
साथ खुला। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 221.94 अंक नीचे 18,376.34 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 769.41 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरहए नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.65 अंक नीचे 5,454.10 अंक पर खुला।
ख़बरों के मुताबिक़ बाजार में स्थिति काफी अनिश्चय वाली बनी हुई है। सोने की बढ़ती कीमतए ब्याज दरों के बढ़ने औरए फिर बढ़ने का आसार और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत होने का असर भारतीय रुपये और शेयर बाजारों में दिखाई दे रहा है।