जम्मू में भीषण बस हादसा , 21 की मौत

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में एक बस गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और अन्य 40 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 80 किलोमीटर दूर रियासी के गुरु नानक चौक की सड़क से बस फिसल गई, जिसमें 34 अन्य यात्री घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्तस में 45 से ज्या दा यात्री सवार थे। यह बस रियासी से बकले की तरफ जा रही थी। हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पसताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है वहीं दुर्घटना में मरने वालों के लिए 10 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।

खबरों के अनुसार हादसा तब हुआ जब बस का गियर खराब हो गया और यह अचानक पीछे की तरफ लुढ़कने लगी। कंट्रोल नहीं हो पाने के चलते यह गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के बारे में बात करते हुए एसपी ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जम्मू पहुंचाया गया है।

हादसे के खबर मिलने में पीएम मोदी ने भी इस दुख जताते हुए ट्वीट किया है। पीएम ने लिखा है ‘मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने स्नेही लोगों को इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में खोया है जो जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में घटी है। मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं।