summer vacation

गर्मियों की छुट्टियों में मस्ती और करियर अब साथ-साथ

summer vacationगर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के याथ ही बच्चे अपनी प्लेनिंग करना शुरू कर देते हैं, कोई कहीं घूमने का प्लान बनाता है तो कोई दादा, नानी, के घर जाने की तैयारी शरू कर देता है। लेकिन अगर आपको इन छुट्टियों में घूमने फिरने के साथ-साथ अपने करियर को सवांरने का अवसर भी मिल जाए तो आप क्या कहेंगे।

स्टूडेंट्स के लिए तो यह छुट्टियां साल में एक बार -बार आने वाला त्योहार होता है। गर्मी की छुट्टियां, नाम से ही शरीर में हरकत आ जाती है। दिल में पुराने दिनों की खट्टी मीठी यादें एकाएक दस्तक देने लगती है। हालांकि, आज के बदले परिवोश में काफी विकल्प होने से युवाओं की सोच और रूचि में काफी परिवर्तन आए हैं।  आज का युवा बार-बार किसी एक जगह न जाकर नई-नई

जगहों पर जाकर नई जगह नये काम का तलाश करता है, जहां उसे एक अलग क्लवर से नया अनुभव मिले। वह उस काम को करना चाहता है, जहां वह अपनी रूचि को वरीयता दे। इसमें पैरेंट्स भी उनके साथ होते हैं। वे सपने को नई उड़ान देने के लिए देश ही नहीं विदेश भी जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

 

समर कैंप्स एक बेहतर अनुभव
खेल-खेल में बच्चे अक्सर कठिन से कठिन चीजों को भी आसानी से सीख लेते हैं, जबकि इसके उलट क्लास के बोझिल उबाऊ माहौल में उन्हें साधारण चीजों को भी जानने में समय लगता है। यही सिद्धांत मोर्डेन समर कैंप्स के पीछे है।

यहां परीक्षा के उपरांत छात्रों को उनकी रूचि वाले क्षेत्रों में पशिक्षण दिया जाता है, जिन पर स्कूल के दिनों में फोकस करना शायद उतना आसान नहीं होता। इससे बच्चों के समय का तो सदुपयोगग होता ही है, करियर की नई-नई राहें भी खुलती है। उदाहरण के लिए अगर स्टूडेंट विदेश में समर कोर्स करते हैं, तो हमारे कल्चर से अलग उन्हें अलग अनुभूति होती है। वहां से आने के बाद सोच व्यापक हो जाती है और आगे बढ़ने का जज्बा, कम्युनिकेशन स्किल भी काफी बढ़ जाती है।

आज का युवा कुछ अलग करना चाहता है। वह न केवल पढ़ाई बल्कि खेल, म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में भी बेहतर करने की काबिलियत को निखारना चाहता है। यही कारण है कि गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप्स कॉन्सेप्ट लोकप्रिय हो रहा है। यह आज सही मायने में बच्चों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का जरिया बन रहे हैं।

वैसे भी आज के दौर में जब पैशन और प्रोफेशन के बीच की लकीर लगातार धुधला रही हो, यह कैंप्स बच्चों के भविष्य को खुशनुमा रंगत दे रहे हैं। वहां बिना किसी दबाव के एक अलग माहौल और कुछ करने का जुनून अपने आप होता है। अगर आप किसी खास क्षेत्र में कुछ विशेष करना चाहते हैं या अपनी कमजोरियों को विशेष ट्रेनिंग के तहत स्ट्रोंग बनाना चाहते हैं, तो यह कैंप कम समय की ट्रेनिंग में ही आपके लिए भविष्य में कामयाबी का रोडमैप बन सकते हैं।

देश के अगल-अलग हिस्सों में रहने वाले छात्र अपना खाली समय कैसे बिताते हैं, यह अक्सर शोध का विषय रहा है। देखा गया है कि उन जगहों पर जहां विद्यार्थी स्कूल के बाद खाली समय में किताबें पढ़ना, ड्राइंग या फिर कुछ अन्य रचनात्मक कार्य करना पसंद करते हैं, उनके लिए करियर स्कोप बड़े हो जाते हैं। इसके इतर टीवी, वीडियों गेम्स, नेट सर्फिंग में समय बिताने वाले बच्चों में क्रिएटिविटी खोने का भय रहता है। इन्हें ध्यान में रखते हुए समर कैंप्स में चलने वाले कोर्सों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चों, किशोरों को तमाम तरह के विकल्प मिलें।

इन कोर्सों के अंतर्गत वे एक ही कैंप में अलग-अलग सेशन में अपने इंट्रेस्ट वाले क्षेत्र में हाथ आजमा सकते हैं। यही नहीं, इसमें बच्चों के पास वीकेंड क्लासेस की भी च्वाइस होती है, जहां वे डांस, म्यूजिक, ड्रामा, स्पीकिंग, राइटिंग, पेटिंग, कंप्यूटर से संबंधित टॉपिक जैसे एनीमेशन, प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं, वो भी बेहद कम फीस में। कहने का मतलब यह है कि यदि आप इन छुट्टियों का सदुपयोग करना चाहते हैं, तो आपको पास विकल्पों की कमी नहीं है। आप कोर्स के बहाने खेल-खेल में पढ़ाई या स्किल डेवलपमेंट से संबंधित कोर्स कर सकते हैं।

बच्चे अपने आस-पास के माहौल से बहुत कुछ सीखते हैं और इस माहौल से मिले अनुभव पूरी जिंदगी उनके काम आते हैं। इम्पॉवर एक्टिविटी कैंप उन बच्चों के लिए एक बड़ास तोहफा है, जो स्वभाव से ऐडवेंचर है। यहां उनको रिवर राफ्टिंग से लेकर विलेज टूर, ट्रैकिंग, राॅक क्लाइबिंग जैसी चीजों का अनुभव मिलता है। इसमें चलने वाले दो दिवसीय वीकेंड प्रोग्राम आपके बच्चे के लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस बन सकते हैं।

रोज के रूटीन से ऊब चुके बच्चे गर्मियों में बाहर घूमना पसंद करते हैं। उनके इस उबाऊ रूटीन में दूर ऑपरेटर मस्ती का रंग भर रहे हैं। आज देश के कई टूर ऑपरेटर खास तौर पर बच्चों के लिए थीम बेस्ट एडवेंचरस टूर पैकेज ऑफर करते हैं। इनमें बच्चा प्रकृति की गोद में अपनी छुट्टियां इंज्वॉय कर सकता है। समर वेकेशन इन दिनों स्टूडेंट्स के लिए अवसर बन रहे हैं।

देश और विदेश के कई संस्थान इन अवसरों को नई रंगत से नवाज रहे हैं। गर्मियों की आने वाली छुट्टियां ऐसा ही समय है। इस वक्त का यदि बच्चे सही इस्तेमाल करें तो वे बड़े ही आराम से कई फील्ड्स में मास्टरी हासिल कर सकते हैं। उनके इस काम को आसान बनाने में समय कैंप्स का हालिया ट्रैड काफी साबित हो रहा है।