JNU छात्र उमर खालिद पर हमला करने वाला शख्स CCTV में कैद, सामने आई तस्वीर

नई दिल्ली : बीते दिन दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के पास JNU छात्र उमर खालिद पर एक अंजान शख्स ने फायरिंग कर दी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन जांच में जुट गयी है। वहीं उमर खालिद पर हमला करने वाले का पुलिस ने CCTV फुटेज एमेज जारी किया है।

विवादों में रहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर ख़ालिद पर बीते दिन एक अंजान शख्स ने फायरिंग कर दी। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के पास हुई इस फायरिंग में उमर खालिद बाल बाल बच गए, हालांकि जिस वक्त हमला हुआ, उस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है। साथ ही में यह पता लगाने की कोशिश में है कि उमर खालिद पर हमला करने वाला शख्स आखिर कौन है। इसको लेकर पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें एक शख्स भागता हुआ नजर आ रहा था।

दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब 2.30 बजे एक CCTV में एक शख्स बिट्ठल भाई पटेल मार्ग की तरफ भागता नजर आ रहा है। पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई थी, जिसमें 6 कारतूस भी मिले हैं, हालांकि अभी तक पुलिस को फायरिंग होने को लेकर शक है। ऐसे में अब इस पूरे मामले को लोकल पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की गहन जांच में लगा हुआ है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, जिस जगह पर उमर खालिद पर फायरिंग की गयी। उसे दिल्ली का सबसे सुरक्षित इलाके में गिना जाता है। वहीं एक चश्मदीद ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि जेएनयू छात्र उमर खालिद हमारे साथ एक कार्यक्रम में गए हुए थे, लेकिन जब एक चाय के स्टॉल पर पहुंचे ही थे, कहीं से सफेद शर्ट पहना हुए एक शख्स पास आया और उसने पहले धक्का मारा और फिर अचानक फायरिंग कर दी। धक्के की वजह से उमर खालिद जमीन पर गिर गए और गोली उसके एकदम पास से निकल गई।

हालांकि इसके बाद हमने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने हवा में फायरिंग की और मौके से फरार हो गया।गौरतलब है कि उमर खालिद जेएनयू के वहीं छात्र है, जिनपर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा है। वहीं इस पूरे मामले पर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि यह हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।