नई दिल्ली : बैंक डिफॉल्टर्स के खिलाफ सीबीआई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों की 170 से ज्यादा टीमें बनाकर 16 राज्यों में 169 स्थानों पर छापे मारे गए। देशभर के विभिन्न बैंकों में 7000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
सीबीआई अधिकारियों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में छापे मारे गए हैं। सोमवार को एक हाई लेवल मीटिंग मे इसकी प्लानिंग बनी थी और मंगलवार सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिन शहरों में छापे मारे गए हैं उनमें मध्यप्रदेश के भोपाल व मुरैना भी शामिल हैं। भोपाल में जहां भारतीय स्टेट बैंक के साथ धोखाधड़ी का मामला है तो मुरैना में यूको बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले निजी गोदाम के संचालक हैं।
बताया जाता है कि मुरैना में निजी गोदाम संचालकों ने बैंक मैनेजर के साथ मिलीभगत कर चपरासी-ड्राइवर के नाम की फर्जी पर्चियों के सहारे खाली पड़े गोडाउन को भरा बताकर बड़ी राशि ली। इस घोखाधड़ी को लेकर सीबीआई की टीम ने मुरैना, कोलकाता, नोएडा, पटना और अन्य शहरों में करीब 23 ठिकानों पर कार्रवाई की है।
सूत्रों के मुताबिक भोपाल में एसबीआई के साथ करीब एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के प्रकरणों में कार्रवाई की गई। सीबीआई की दिल्ली और दूसरे स्थानों की टीमों ने भोपाल में कार्रवाई की। एक मामले में गोविंदपुरा की एक फैक्ट्री के नाम बैंक से जो ऋण लिया गया था, उसके भौतिक सत्यापन के लिए जब सीबीआई की टीम उक्त पते पर पहुंची तो वहां खाली प्लॉट मिला।
एएनआई के मुताबिक, सीबीआई ने 7200 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में 42 केस भी दर्ज किए हैं। अभी यह पता नहीं चला है कि किन बैंकों के साथ हुई धोखाधड़ी में यह कार्रवाई की गई है।