CBSE 10वीं के परिणाम 29 मई की शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे

नई दिल्ली : CBSE के 10वीं परीक्षा का रिजल्ट अब सीबीएसई 29 मई को शाम चार बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। CBSE ने खुद इसकी जानकारी दी है। बता दें कल शाम 4 बजे CBSE के 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाईट cbse.nic.in पर देख सकेंगे।

CBSE बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच में करवाई गई थी। बता दें इस साल 16.38 लाख स्टूडेंट्स ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। इसमें से 9,67,325 लाख पुरुष कैंडिडेट और 6,71,103 महिला कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी। देशभर के 4453 सेंटर्स में ये परीक्षा आयोजित की गई थी।

आपको बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 26 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे। गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है। अब 10वीं के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है।

10वीं के रिजल्ट 29 मई को घोषित किए जाएंगे। पिछले साल रिजल्ट 3 जून को जारी किया गया था। 10 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी।

आपको बता दें कि मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर शनिवार को ही ट्वीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों के दौरान 10वीं के परिणामों की तारीख बता दी जाएगी। इस कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद सीबीएसई ने परिणाम की तारीख व समय का भी एलान कर दिया। इस बाबत अनिल स्वरूप ने खुद सोमवार दोपहर ट्वीट कर बाकायदा तारीखों का एलान किया है। ट्वीट के मुताबिक, 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी किए जाएंगे।