गौरतलब है कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने सिर्फ 4 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। ऐसा करके इस फिल्म ने पिछले साल ईद पर रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ के रेकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसने पांच दिनों में इस क्लब में एंट्री पाई थी। इसके अलावा इस फिल्म ने दो और रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए हैं। यह फिल्म वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलिवुड फिल्म बन गई है।
पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म वितरक कंपनी आईएमजीसी के प्रवक्ता मोहम्मद कादरी ने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन की इजाजत मिलने के बाद से ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ यहां सबसे बड़ी हिट होने वाली भारतीय फिल्म है।
कादरी ने कहा कि यह फिल्म कराची के सात सिनेमाघरों में चल रही है। इसने करीब चार करोड़ रूपये की कमाई की है। इससे पहले कराची में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘दबंग’ थी। कादरी ने कहा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के टिकटों की काफी मांग है तथा इसके रोजाना पांच से छह शो दिखाए जा रहे हैं।