ये है मुख्यमंत्री की 568 करोड़ रुपये के 49 परियोजनाए

akhileshलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चंदौली और वाराणसी जनपद के लिए कुल 568 करोड़ रुपये की कुल 49 परियोजनाओं का सौगात दिया। मुख्यमंत्री ने वाराणसी और चंदौली में वेंटिलेटर पर जा चुके कई चिकित्सा संस्थानो को आक्सीजन दिया तो, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा संपर्क मार्ग बनवाने की घोषणा कर लोगो को संपर्क मार्ग के जाल में उलझा दिया।  

अखिलेश यादव ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उसमे करघना ग्राम पेयजल योजना के लिए 689.69 लाख रुपये, लोहता ग्राम पेयजल योजना के लिए 831.53 लाख रुपये, जिला महिला चिकित्सालय, वाराणसी में वार्ड ओपीडी और लौंड्री के निर्माण के लिए 517.07 लाख रुपये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर में प्राइवेट वार्ड, आईसीयू, सर्विस ब्लाक और आयुष विंग के लिए 424.15 लाख रुपये, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर में ओ टी ब्लाक और सेन्ट्रल गैस सिस्टम के निर्माण के लिए 304.67 लाख रुपये का बजट दिया है।

इसके अलावा वाराणसी के पुष्कर कुंड का सौन्द्रीयकरण के लिए 346.35 लाख रुपये, मोहन सराय कैंट मार्ग के शहरी भाग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण के लिए 4038.52 लाख रुपये, पहाड़िया बलुआ मार्ग के नवीनीकरण के लिए 1416.78 लाख रुपये, भदोही, कछवां और कपसेठी राज्य मार्ग को दो से चार लें बनाने के लिए 17808.98 लाख रुपये, ईशीपुर बाइपास के चौड़ीकरण के लिए 606.73 लाख रुपये, जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट भवन के लिए 865.94 लाख रुपये, गड़ई नदी पर ग्राम महदेउर में लिफ्ट कैनाल के निर्माण के लिए 2559.47 लाख रुपये, सकलडीहा – कमालपुर – अनड़ा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 3354.31 लाख रुपये, कर्मनासा नदी पर विभिन्न स्थानो पर लगाए गए छोटे – छोटे लिफ्ट कैनालों का विधुत आपूर्ति के लिए स्वतंत्र विधुत स्टेशनो के निर्माण के लिए, 1141.57 लाख रुपये, बलुआ पम्प कैनाल की पचास से सौ क्यूसेक क्षमता बढ़ाने के लिए 1400.37 लाख रुपये, चंदौली के नियमताबाद ब्लाक में मवई नाले पर पुल के निर्माण के लिए 152.22 लाख रुपये, पहिला से मंगरहि वाया हथनी संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 410.99 लाख रुपये, नौगढ़ चिकनी पढ़ौती धनकुवारी कला संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 333.09 लाख रुपये, उदितपुर सुर्रा से नागनाथ हरैया मार्ग के निर्माण के लिए 325.62 लाख रुपये, मझगाई से उदितपुर सुर्रा संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 305.24 लाख रुपये आवंटन किया है।

साथ ही बेन – सैदपुर – बनभीषमपुर में मार्ग से कैनाल में माइनर तक के मार्ग निर्माण के लिए 201.77 लाख रुपये, गंगापुर से बकुलघट्टा संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 180.70 लाख रुपये, ब्लाक चकिया से भागड़ा – पिपरा खड़िया से गिधवा होते हुए गणेशपुर संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 174.87 लाख रुपये, परासी कला से गोपाई मार्ग के रपटा निर्माण के लिए 170.72 लाख रूपये, ब्लाक चंदौली से लहदापुर से मेढ़ी औरैया होते हुए सैयदराजा तक मार्ग के निर्माण के लिए 150.44 लाख रुपये, ब्लाक शाहबगंज में केरायगांव में मंदिर से मुरली के घर होते हुए मझवां पुल संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 132.30 लाख रुपये, ब्लाक चकिया में गर्ला में में रोड से पीतपुर छौरा संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए112.14 लाख रुपये, औरवाटांड़ से गहिला संपर्क मार्ग मरम्मत के लिए 102.51 लाख रुपये, चकिया नौगढ़ मार्ग से लेड़हा संपर्क मार्ग के मरम्मत के लिए 70.57 लाख रुपये, पंडी से बाध भोका संपर्क मार्ग के लिए 59.61 लाख रुपये, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बबुरी के भवन निर्माण के लिए 350.00 लाख रुपये, क्षय रोग रोजालय भवन निर्माण के लिए ९३.34 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय उच्चीकरण के लिए 221.24 लाख रुपये, सिकंदरपुर शेरवां मार्ग से पर्वतपुर वाया खेमायतपुर मार्ग के निर्माण के लिए 140.97 लाख रुपये, अम्बर चंडीपुर डहिया वाया करनौल संपर्क मार्ग निर्माण के लिए 85.45 लाख रुपये आवंटन किया।

जबकि नीवी गौड़िहार से बहोर तक के संपर्क मार्ग के लिए 100.65 लाख रुपये, बेन धरौली मार्ग से रोहतकः तक के संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 80.49 लाख रुपये, लेवा इलिया से कुर्थिया नहर से जमुआ तक संपर्क मार्ग के लिए८९. 19 लाख रूपये, कीड़हीरा संपर्क मार्ग के लिए 73.22 लाख रुपये, बेन धरौली से रामपुर संपर्क मार्ग के लिए 73.16 लाख रुपये, पतरौलिया, भरुहिया और अमौली संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 164.90 लाख रुपये, उदितपुर सुर्रा में प्राइमरी पाठशाला से गोड़ बस्ती, देवर से नर्वदा तक के संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 144.72 लाख रुपये, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान चंदौली भवन के भूतल के निर्माण के लिए 245 लाख रुपये, पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में आईसीयू  वार्ड और ओपीडी के निर्माण के लिए 100 लाख रुपये भी आवंटित किये।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र के अधिकाँश घोषणाओ को सरकार लागू कर चुकी है। जिसका सीधा लाभ बेरोजगार नौजवान, गरीब तबके के लोगों सहित सभी को मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, मजलूमों एवं समाज के अंतिम पायदान के लोगो के लिए जीतनी जनहितकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाये उत्तर प्रदेश में चालू की गयी उतनी अन्य प्रदेशो में नहीं लागू की गयी है।