india china

फिर गुसे भारत सीमा में चीनी फौजी

india chinaचीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। मालूम नहीं कि आखिर चीन चाहता क्या है, चीनी सैनिकों ने एक बार फिर पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) को पार करके भारतीय सीमा घुसपैठ की है। पूर्वी लद्दाख में 100 से ज्यादा सैनिक घुस गए और बैनरों पर भारत विरोधी संदेश लिखकर चले गए। कुछ दिनों पहले ही कुछ चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए थे और सेना के कैमरे तोड़ दिए थे। लेकिन चीन की सरकार इन घुसपैठों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

पिछले हफ्ते चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में घुसे थे और 2 दिन तक वहीं डटे रहे। उनके पास बैनर भी थे, जिनमें भारत के लिए मेसेज था कि कब्जाई गई जमीन छोड़कर वापस चले जाओ। वह दोस्त बनने का फरेब रचता है, साथ ही पीछे से हमेशा खंजर लिए पीठ पर खंजर भोकने का काम भी करता रहता है। चीन के इस दोहरे चरित्र का पता उसकी ऐसी हरकतों से ही चलता है साल उसने अब तक 40 बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का उल्लंघन किया है।

हालांकि, भारतीय सेना से आमना-सामना होने के बाद चीनी सैनिक वापस भाग खड़े हुए। इस बात की जानकारी विदेश और रक्षा मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दी जा चुकी है।