खबर हैं कि इस बारे में खुफिया विभाग ने भारत सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। इसकी पुष्टि आईटीबीपी ने भी की है। बीते तीन महीनों में दूसरी बार चीनी सेना ने इस तरह का दुस्साहस किया है। खुफिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि घुसपैठ की यह घटना 17 जून की है। करीब तीन सप्ताह पहले हुई इस घटना में चीनी सैनिकों ने वहां के स्थानीय लोगों को हिंदी में वह जगह तुरंत खाली करने को कहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को हिंदी की अच्छी जानकारी थी।
उन्होंने वहां रह रहे स्थानीय लोगों से कहा कि वह जमीन उनकी है लिहाजा वह वहां से चले जाएं। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चीनी सैनिकों ने गालियां भी दीं। गौरतलब है कि अप्रेल-मई में भी चीन की सेना ने दौलत बेग ओल्डी सेक्टर का रुख किया था। इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। लेकिन भारतीय दबाव के बाद आखिरकार चीनी सैनिक वहां से हट गए थे। हालांकि भारत को चीनी सरकार की यह बात जरूर माननी पड़ी थी कि इस इलाके में भारतीय सैनिकों की भी मौजूदगी नहीं होगी। लिहाजा, यहां पर भारतीय सैनिकों को गश्त भी नहीं लगाई जाती है।