विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ले खोले अपने पत्ते

नीतीश कुमार के नेतृत्व पर चिराग पासवान ने अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व से उन्हें ऐतराज नहीं है. यह पहला मौका है जब चिराग ने खुलकर नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार किया है. इससे पहले, वह हमेशा नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकारने में कतराते रहे हैं.

चिराग ने कहा, ‘इसमें असहज होने का कोई प्रश्न नहीं होता. यह स्वाभाविक बात है. आज हमारे गठबंधन की सरकार चल रही है. उसका नेतृत्व बहुत खूबसूरती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. आज जब वह अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि जब विधानसभा की बात होगी तो उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव में जाएंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘चिराग पासवान में इतनी हिम्मत और सामर्थ्य है कि अगर मुझे दिक्कत होती तो डंके की चोट पर मैं बोलता लेकिन गठबंधन में हैं अगर कोई विरोधाभास होता तो अलग हो जाना चाहिए. अगर गठबंधन में है तो ईमानदार सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए, इसलिए हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री की पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाई.’

चिराग ने कहा, ‘आज भी संसद भवन में मुख्यमंत्री नीतीश से बहुत ही खूबसूरत बातचीत हुई है. आगे विधानसभा चुनाव की ही बात हम लोग पार्लियामेंट में कर रहे थे. हम लोगों को विधानसभा चुनाव में कैसे सबको साथ लेकर उतरना है, क्या किसकी भूमिका रहेगी, कैसे रणनीति बनेगी, इसी बारे में चर्चा कर रहे थे. आज भी वह हमारे गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. चुनाव बाद उन्हीं का नेतृत्व रहेगा.’