HDFC में बंद करें सभी खाते…सरकारी कर्मचारियों को मिला यह आदेश, जानिए क्यों?

प्राइवेट सेक्‍टर के द‍िग्‍गज एचडीएफसी बैंक अपनी सर्व‍िस के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्र‍िय है. लेक‍िन पंजाब सरकार  के जल संसाधन विभाग ने कर्मचारियों से एचडीएफसी में खाता खुलवाने से मना कर द‍िया है. इतना ही नहीं ज‍िनका एचडीएफसी में पहले से खाता है उनसे भी इसे बंद कराने की बात कही गई है. आप सोच रहे होंगे आख‍िर ऐसा क्‍या मामला है जो पंजाब सरकार को यह कदम उठाना पड़ रहा है.

22 अगस्‍त को जारी क‍िया गया आदेश

दरअसल, सरकार के  जल संसाधन विभाग को कुछ खनन से जुड़े ठेकेदारों के कारण कर्मचार‍ियों को यह आदेश देना पड़ा. उन्‍हें बैंक गारंटी जारी की गई थी. राज्‍य सरकार के कर्मचार‍ियों को यह आदेश 22 अगस्‍त 2022 (सोमवार) को जारी क‍िया गया है. प्रधान सचिव ने आदेश देते हुए बताया क‍ि कुछ एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीन‍ियर और जिला खनन अधिकारियों को एक अहम बात की जानकारी म‍िली है.

इसल‍िए ल‍िया गया यह फैसला

प्रधान सच‍िव की तरफ से जारी पत्र में कहा गया क‍ि एचडीएफसी बैंक ने कुछ माइनिंग कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स को बैंक गारंटी जारी की थी. इन ठेकेदारों ने प्रदेश सरकार को भुगतान करने में डिफॉल्‍ट किया है. विभाग से जुड़े अध‍िकारी जब बैंक गारंटी को भुनाने पहुंचे तो बैंक ने ब‍िना क‍िसी कारण के ऐसा करने से इंकार कर द‍िया. इसी आधार पर यह फैसला लिया गया है कि अब एचडीएफसी बैंक में कोई अकाउंट नहीं रखा जाएगा.

अपनी पसंद के दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवा लें

ऐसे कर्मचारी ज‍िनका सैलरी अकाउंट एचडीएफसी में है, उनसे इस अकाउंट को बंद कराने की अपील की गई है. कर्मचारियों से यह भी कहा गया क‍ि वे अपनी पसंद के किसी दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवा लें. जल संसाधन विभाग की तरफ से सभी चीफ इंजीन‍ियर्स, एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीन‍ियर्स, सिप्रिंटेंडिंग इंजीन‍ियर्स को यह आदेश दिया गया है.