IGIMS के ICU का AC बंद, मरीजों को पंखा झल रहे परिज

पटना : पटना के आईजीआईएमएस के आईसीयू का एसी बंद होने से एक महिला मरीज की जान चली गयी। बताया जा रहा है कि पिछले 14 घंटे से आईसीयू का एसी बंद बताया जा रहा है। एसी बंद होने से इसमे भर्ती मरीजों की फजीहत हो गयी है। दमघोंटू माहौल में मरीज और उनके परिजनों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि महिला की मौत से अस्पताल प्रशासन इंकार कर रहा है उनका कहना है कि महिला की मौत बीमारी की वजह से हुई है न कि एसी खराब होने से।

पटना के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार आईजीआईएमएस का हाल बताने के लिए ये खबर काफी है। अस्पताल प्रशासन की संवेदनहीनता क्या आलम है ये साफ-तौर पर दिख रहा है। आईसीयू का एसी पिछले 14 घंटे से खराब पड़ा है और अस्पताल प्रशासन ने अभी तक मरम्मत करवाने की सुध नहीं ली है। एसी खराब होने के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई। वो हाजीपुर की रहने वाली थी। मरीज के परिजनों ने मौत का कारण एसी खराब होना बताया है लेकिन डॉक्टर महिला की मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं। एसी के कारण एक और मरीज की हालत बिगड़ रही है। एसी के अभाव में मरीज के परिजन हाथ से पंखा झेलने को मजबूर हैं।

गौरतलब है कि पटना के इस बड़े अस्पताल में नये आईसीयू का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हाल ही में उदघाटन किया था। अस्पताल प्रबंधन पहले तो मामले से पल्ला झाड़ता रहा लेकिन बाद में सफाई देते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि महिला मरीज मौत किडनी खराब होने की वजह से हुई है। वहीं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि एसी में तकनीकी गड़बड़ी है जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है।