उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहा है कि उनकी सरकार की कोशिश होगी कि 2016 के अंत तक लखनऊ मेट्रो चलने लगे। शनिवार को भूमि पूजन के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यानि मेट्रो रेल की आधारशिला रखी। इसी के साथ ही मेट्रो रेल का सिविल निर्माण का शुभारंभ हुआ। नेमिषारण्य के पुरोहित ने भूमि पूजन करवाया। इस दौरान एलएमआरसी के प्रधान सलाहकार ई. श्रीधरन भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में खास बात ये रही कि पिछले काफी समय से आजम खां और सीएम अखिलेश के बीच दूरियां कम होती नजर आईं। सबसे पहले ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग तक आठ किलोमीटर में आठ स्टेशनों वाले ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 543 करोड़ रुपए का टेंडर किया गया है। इसमें मवैया रेलवे पुल के ऊपर बनाया जाने वाले स्पेशल स्पैन शामिल नहीं होगा। अलग से टेंडर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा।
आम आदमी की सुविधा है मेट्रो मेट्रो रेल का शुभारंभ करते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि कोशिश होगी कि समय पर मेट्रो का काम पूरा हो जाए। नेता जी ने समय पहले ही नियत कर दिया था। चुनाव से पहले ही मेट्रो चल जाए यह सरकार का प्रयास होगा और परीक्षा भी। ये वादा है कि चुनाव से पहले ही पटरियां बिछ जाएंगी और मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी पहला प्रदेश है जहां तीन शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट चल रहा है। नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ। मेट्रो चलने से आम आदमी को सुविधा होगी। केवल सपा सरकार ही मेट्रो के साथ-साथ साइकिल पर चलने वालों को सुविधा देने जा रही है।
तय समय से ही चलेगी मेट्रो मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट सही समय पर चल रहा है। उनका मानना है कि एलएंडटी प्रियॉरटी सेक्शन का काम सरकार द्वारा तय समय पर पूरा करेगी। उन्होंने लखनऊ के लोगों से अपील की कि मेट्रो रूट के निर्माण के दौरान आने वाली समस्याओं का सामना करने में सहयोग करें। इस दौरान मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि मेट्रो का पहला चरण हर हाल में दिसंबर 2016 तक पूरा होगा।
प्रदेश की ये पहली मेट्रो है आखिरी नहीं वहीं यूपी के वाह्य सहायतित परियोजना सलाहकार मधुकर जेटली ने कहा कि इस सरकार ने संबंधित विभागों से कोआर्डिनेशन करते हुए सही समय पर काम शुरू करवाया। उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो प्रदेश की पहली मेट्रो है लेकिन आखिरी नहीं। जल्दी ही कानपुर, आगरा और बनारस जैसे शहरों में मेट्रो शुरू होगी। ये होंगे पहले आठ स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग रेलवे स्टेशन।