यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरूआत की. साथ ही प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की. सीएम ने स्कूली बच्चों को तिरंगा बांटा तो बच्चों के चेहरे पर गर्व और खुशी मिश्रित भाव नजर आ रहा था.
CM योगी ने बच्चों को दिया गिफ्ट
तिरंगा देते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों से उनका परिचय पूछा और आजादी के अमृत महोत्सव के मायने बताए. सीएम ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी भी दिखाई, साथ ही उन्हें अपने घरों, कालोनी, पास-पड़ोस के लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित भी किया. मुख्यमंत्री योगी के स्वर में स्वर मिलाकर भारत माता की जयकार लगाते स्कूली बच्चों का उल्लास चरम पर था। सीएम योगी की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए.
सीएम योगी इससे जुड़ी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जन-जन के हृदय में राष्ट्रभक्ति के प्रांजल भाव को जागृत करते #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत आज अपने सरकारी आवास पर स्कूली बच्चों के साथ… आप भी अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराकर इस पावन राष्ट्रीय कार्य में अवश्य सहभागी बनें. भारत माता की जय!’ बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13-15 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया गया है. इसके तहत सभी सरकारी, निजी, वाणिज्यिक भवनों पर लोग स्वत: स्फूर्त भाव से राष्ट्रध्वज फहरा रहे हैं. यूपी सरकार का प्रयास है कि राष्ट्र गौरव के इस पर्व में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी हो.
4 करोड़ भवनों पर ध्वज फहराने का लक्ष्य
प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े चार करोड़ आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जन-जन तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाने के लिए सरकार ने इनकी खरीद की व्यवस्था भी तय कर दी है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मना रहा है. स्वतंत्रता सप्ताह के तहत जिलों में मनाए जाने वालो कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन होगा.