नई दिल्ली : एपल है iPhone को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के उद्देश्य से टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल ने अपना नया फोन पिक्सल पेश कर दिया है। बाजार में अच्छी पकड़ बनाने के लिए अब वे एपल के सीरी (डिजिटल ऑनलाइन असिस्टेंट) का अपना वर्जन लाने जा रहे हैं।
हालांकि, इसका नाम सीरी की तरह फैंसी नहीं है। गूगल ने अपने डिजिटल ऑनलाइन असिस्टेंट का नाम बेहद साधारण तरीके के गूगल असिस्टेंट रखा है। मगर, कंपनी का दावा है कि उसके पास कुछ ऐसा है, जो सीरी के पास नहीं है, वो है सेंस ऑफ ह्यूमर।
गूगल ने कई कॉमेडी राइटर्स को हायर किया है कि वे कंपनी के ऑनलाइन असिस्टेंट को मजेदार बना सकें। इसका दूसरा पहलू यह है कि डिजिटल असिस्टेंट अनौपचारिक बातचीत नहीं कर पाते हैं। वास्तव में उनमें बातचीत की कला की कमी होती है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल इसमें बदलाव लाना चाहता है।
गूगल असिस्टेंट मजेदार जोक के साथ ही मौसम का हाल बता सकता है या अलार्म सेट कर सकता है। यह आपके पसंदीदा म्यूजिक बैंड या आपके घर का पता आदि भी याद रख सकता है। ये फीचर्स इसे अधिक मानवीय बनाने में मदद करेंगे।