बड़ी खबर: मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत

नई दिल्ली : रास्ते पर चल रहे युवक कके कपड़े पर पानी की छींटें पड़ने को लेकर उपजे विवाद ने मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर में सांप्रदायिक टकराव का विकराल रूप ले लिया।

बता दें कि दोनों संप्रदाय के लोग हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गया। इस बीच पथराव और फायरिंग की गई, जिसमें गोली लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। गंभीर हालत में बेटे को मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। गांव में तनाव है। बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ नसीरपुर गांव में युवक नमाज पढ़ने जा रहा था। वह गांव के ब्रजपाल के घर के पास पहुंचा, तभी पाइप से निकल रहे पानी की कुछ छींटे उसके कपड़ों पर आ गईं। इस पर युवक नाराज हो गया और उसने विरोध किया। इसी को लेकर ब्रजपाल और इकबाल पक्ष के इस युवक के बीच नोकझोंक होने लगी।

तनाव को देखते हुए इसी मसले पर गांव में दोनों पक्षों की पंचायत हुई और मामला निपटा दिया गया, लेकिन देर शाम अचानक इकबाल और ब्रजपाल पक्ष के लोग फिर आमने-सामने आ गए। मामले ने संाप्रदायिक रूप ले लिया। दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पथराव हुआ और फायरिंग की जाने लगी।

दोनों ओर के दर्जनों लोग घायल हो गए। फायरिंग में ब्रजपाल और उसके बेटे आकाश को गोली लग गई। गोली आकाश के सिर में लगी और उसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। बाद में आकाश की मौत हो गई ब्रजपाल की भी हालत नाजुक बताई गई है।

उधर, सूचना पर एसएसपी अनंत देव तिवारी फोर्स लेकर गांव पहुंचे। आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। गांव में तनाव व्याप्त है। कप्तान ने आकाश के मरने की पुष्टि की है।