कांग्रेस नेता की गुंडई, अखबार के ऑफिस में घुसकर तहस-नहस करने व पत्रकारों को सबक सिखाने की धमकी दी। कहा आईजी,डीआईजी भी कुछ नहीं कर पाएगें
कानपुरा। कांग्रेस के नेताओं के ऊल-जलूल बयानबाजी हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस बार कानपुर के एक कांग्रेसी ने तो हदें ही पार करते हुए पत्रकरों को निशाना बना लिया। खुद के कृत्य की खबर छपने पर पत्रकार को नतीजा भुगत लेने व अखबार के पत्रकारों को जूतों से मारने की धमकी दे डाली। पत्रकार ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की जिसपर उन्होंने मुकदमा दर्ज करने और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।
वाकया गत 14 अगस्त का है। काग्रेसी विधायक अजय कपूर के समर्थक व करीबी माने जाने वाले अम्बुज शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं की होर्डिग शहर में लगवाई थी जिसमें देश की आजादी में शहीद हुए क्रांतिकारियों व नेताओं के नाम गलत अंकित किए गए थे। जिसकी खबर शहर के प्रतिष्त समाचार पत्र जन सामना में छापी थी। खबर को पढ़कर नेता अम्बुज शुक्ला ने पत्रकार श्यामसिंह पंवार को फोन कर धमकाया और कहा कि अखबार का लाईसेंस जब्त करवा दूंगा और अपने पत्रकारों को भी समझा देना जूतों से इतना मारेंगे कि पत्रकारिता करना सिखा देंगें। अम्बुज ने यह तक कह डाला कि नतीजा भुगत लेने के लिए तैयार रहना। इस मामले के सम्बन्ध में हमारे संवाददाता ने जब विधायक अजय कपूर से सम्पर्क कर बात करने की कोशिश की तो विधायक अजय कपूर ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
दर्ज हुई एफआईआर
पत्रकार संगठन के कई्र वरिष्ठ पत्रकार आज शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचे और एसएसपी शलभ माथुर को मामले मे तहरीर देते हुए तत्काल कार्यवाही की बात कही जिसपर एसएसपी ने कहा कोई भी हो अपराधी कर्रवाई होगी उन्होंने एफआईआर दर्ज कर लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया दिया है।