नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देशवासियों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड मरीज ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी। पिछले एक दिन में तकरीबन सवा चार लाख मरीजों ने कोरोना को मात दी है। साथ ही 26 राज्य ऐसे हैं, जहां पर रोजाना मिलने वाले मामलों से ज्यादा वहां की रिकवरी है। मालूम हो कि सुबह सामने आए आंकड़ों ने भी इस ओर इशारा किया है कि रोजाना सामने आने वाले आंकड़े कुछ कम हुए हैं। हालांकि, चिंता करने वाली बात यह है कि मृतकों की संख्या पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा रही है।
कोरोना के रिकॉर्ड मरीज हुए ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेकरेट्री लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ”3 मई को देश में रिकवरी औसत 81.7% थी, जोकि बढ़कर 85.6% हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 4,22,436 लोग रिकवर हुए हैं जो कि देश में अब तक की सबसे अधिक रिकवरी है। केरल में 99,651 रिकवरी नोट की गई। हम रिकवरी में क्लियर पॉजिटिव ट्रेंड नोट कर रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। केवल 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। 26 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले मामलों से अधिक है।”
आठ राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में आठ ऐसे राज्य हैं, जहां पर एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है। दस राज्यों में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार से एक लाख के बीच में है, जबकि 18 राज्यों में 50 हजार से कम एक्टिव केस हैं। केस पॉजिटिविटी रेट (सीपीआर) वर्तमान समय में देश का 14.10 फीसदी है। वहीं, पिछले तीन हफ्तों से देश के 199 जिलों में लगातार मामलों में कमी आ रही है। अभी तक कोरोना से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की बात करें तो 1.8 फीसदी लोग संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, ”7 मई को देश में 4,14,000 के करीब मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 2,63,000 मामले आए हैं। पिछले 2 दिनों से नए मामले 3,00,000 से कम हो गए हैं। 7 मई को आए मामलों से आज के मामले 27% कम हैं। केवल 69% मामले 8 राज्यों में हैं।”
पिछले 28 दिनों में सबसे कम कोरोना मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 से 4,329 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई। पिछले 28 दिन में सामने आए यह सबसे कम मामले हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 24 घंटे में 2,59,170 मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 33,53,765 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 13.29 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,15,96,512 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 85.60 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।