कारों पर डिस्काउंट की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा और एस्टिलो पर 40,000 रुपये, ऑल्टो पर 35,000 रुपये, वैगन आर पर 48,000 रुपये और रिट्ज डीजल पर 45,000 रुपये की छूट दे रही है। ह्यूंदई आई 10 पर 42,500 रुपये और शेवरले बीट पर 38,000 रुपये जबकि होंडा सिटी पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं महिंद्रा क्वांटो की कीमत में 44,000 रुपये की कमी आई है और टाटा सूमो 65,000 रुपये सस्ती हो गई है। साथ ही टाटा मांजा पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही टाटा मांजा पर 3 साल बाद 60 फीसदी पर बायबैक ऑफर चल रहा है। वहीं टाटा नैनो क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 0 फीसदी ब्याज पर मिल रही है। फोक्सवैगन वेंटो का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है, जबकि ईएमआई एक साल के बाद से देनी होगी। रेनो स्काला की खरीदारी के साथ 4 दिन 3 रात का टूर पैकेज मिल रहा है। वहीं स्विफ्ट, डिजायर, एक्सयूवी 500 जैसी गाड़ियों पर वेटिंग खत्म हो चुकी है।
हालांकि कारों पर मिलने वाले इस डिस्काउंट का सच कुछ और ही है। ज्यादातर कार कंपनियों ने पहले कार के दाम बढ़ाए अब डिस्काउंट दे रही हैं। जनवरी से अब तक कार कंपनियों ने 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक दाम बढ़ाए हैं।