spot-fixing

स्पॉट फिक्सिंगः क्रिकेट खिलाडि़यों ने कबूला जुर्म

 

spot-fixingलाखों के लालच में करोंड़ों क्रिकेट प्रेमियों से दगाबाजी कर स्पॉट फिक्सिंग करने वाले राजस्थान रॉयल्स के तीनों शर्मसार क्रिकेटरों एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला ने यह कबूल कर लिया है कि वे सटोरियों के हाथों खेल रहे थे। IPL के तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में मुंबई से गिरफ्तार कर दिल्ली लाए गए इन तीनों खिलाडि़यों ने जो कुछ बताया उससे IPL मैंचों में सट्टेबाजी के साथ अय्याशी की कहानी भी सामने आ रही है। इसके अलावा कुछ अन्य क्रिकेटरों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। IPL में स्पॉट फिक्सिंग केस का दायरा लगातार बढ़ रहा है। अब पता चला है कि पिछले साल हुए IPL के कुछ मैचों में भी स्पॉट फिक्सिंग की गई थी।

राजस्थान रॉयल्स के गिरफ्तार खिलाड़ी अजीत चंदीला और सटोरियों के बीच हुई बातचीत से खुलासा हुआ है कि पिछले साल हुए IPL-5 में भी फिक्सिंग हुई थी। पुलिस ने टेप की गई बातचीत में चंदीला को अहमदाबाद के बुकी मनन से कथित रूप से कहते सुना कि ‘नया थोड़े ही है। पिछले साल भी तो किया था।”इस साल 5 मई, 9 और 15 मई को खेले गए मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के पर्याप्त सबूत पुलिस के पास हैं। इसके अलावा अप्रैल में खेले गए 9 अन्य मैच भी पुलिस की जांच के दायरे में हैं।

चंदीला की बीवी के बारे में ऐसा खुलासा होने के बाद जांच अधिकारियों का मानना है कि इस साक्ष्यक से उन्हेंऐ फिक्सिंग में दांव पर लगी करोड़ों की रकम और अन्यस आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जिन्होंसने बुकीज और खिलाडियों की तरफ से कूरियर का काम किया। चंदीला की तरफ से 15 मई को चव्हारण को की गई कॉल से साफ होता है कि स्पॉट फिक्सिंग में चंदीला ने अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस के मुताबिक चंदीला ने चव्हाफण से कहा था, ‘मैंने उन्हें (बुकीज को) भरोसा दे दिया है। काम हो जाएगा। क्यां मैं हां बोल दूं?’ चव्हाचण की तरफ से सकारात्मकक जवाब आने पर चंदीला ने कहाए ‘मैं उन्हें एक ओवर के बदले में 60 (लाख रुपये) के लिए बोल दिया है।”

IPL में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सुलझाने में राजस्थालन रायल्स के खिलाड़ी अजित चंदीला की पत्नीह अहम कड़ी बन सकती हैं। दिल्ली पुलिस को फिक्सिंग मामले का सुराग टाइगर मेमन की फिरोज नाम के एक पेशेवर हत्याकरे से हो रही बातचीत इंटरसेप्टस करने के दौरान हुआ। फिक्सिंग की प्लानिंग दिल्ली से सटे गुड़गांव के होटल में बनाई गई थी। पुलिस ने दावा किया कि बुकीज, खिलाडियों और उनके परिवारवालों के बीच फोन पर हुई बातचीत इंटरसेप्टं करने से IPL में फिक्सिंग का खुलासा करने में काफी सहायता मिली।

IPL में फिक्सिंग कांड में एक नया खुलासा सामने आया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सट्टेबाज क्रिकेटरों और कॉलगर्ल की अश्लील वीडियो ;ब्ल्यू फिल्मद्ध बनाना चाहते थे ताकि क्रिकेटरों को ब्लैकमेल किया जा सके। अखबार के मुताबिक़ हाउस पार्टी में यह अश्लील वीडियो बनाने की तैयारी ‍की गई थी। सट्टेबाजों की फोन पर हुई बातचीत पर इस बात का खुलासा हुआ है। इस मामले में बुकी के लैपटॉप की तलाशी की जा रही है। वे क्रिकेटरों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना चाहते थे। सूत्रों के मुताबिक दुबई के आकाओं ने उन्हें होटल में कैमरा लगाने को कहा था। पुलिस ने 4 लैपटॉप और 50 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है।

श्रीसंत, चव्हान और चंदीला के साथ सटोरियों की 11 सदस्यीय टोली से पूछताछ कर रहे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि इन सट्टेबाजों में एक क्रिकेटर अमित सिंह भी है, जो IPL -5 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेल चुका है। पुलिस को उसकी गिरफ्तार के समय यह नहीं पता था कि वह क्रिकेटर है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि सट्टा माफिया ने राजस्थान रॉयल्स में खेल रहे कैरेबियन देश ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के खिलाड़ी केवोन कपूर तथा सिद्धार्थ त्रिवेदी को भी अपने साथ मिलाने की कोशिश की थी।

IPL में फिक्सिंग कांड में एक नया खुलासा सामने आया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सट्टेबाज क्रिकेटरों और कॉलगर्ल की अश्लील वीडियो (ब्ल्यू फिल्म) बनाना चाहते थे ताकि क्रिकेटरों को ब्लैकमेल किया जा सके। अखबार के मुताबिक़ हाउस पार्टी में यह अश्लील वीडियो बनाने की तैयारी ‍की गई थी। सट्टेबाजों की फोन पर हुई बातचीत पर इस बात का खुलासा हुआ है। इस मामले में बुकी के लैपटॉप की तलाशी की जा रही है। वे क्रिकेटरों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना चाहते थे। सूत्रों के मुताबिक दुबई के आकाओं ने उन्हें होटल में कैमरा लगाने को कहा था। पुलिस ने 4 लैपटॉप और 50 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है।