नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने विश्व कप करियर का पहला शतक जड़ते हुए आउट होने से पहले 137 रनों की पारी खेली और मैं ऑफ दी मैच बने।
भारत द्वारा दिए गए 303 रनों के पहाड़-जैसे विजय लक्ष्य का पीछा करती बांग्लादेशी टीम दबाव कतई नहीं झेल पाई, और 45 ओवर में कुल 193 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश को 109 रन से हराकर भारत ने अगले गुरुवार, 26 मार्च को सिडनी में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में खेलने का हक हासिल कर लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।
यहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (137) के शतक व रैना के 65 रनों की बदौलत 302 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 108 गेंदों पर विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा किया और वो 126 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि रैना (65) अर्धशतक जड़कर आउट हुए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 45 ओवर में ही 193 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से उमेश यादव से सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
बांग्लादेश को पहला झटका तमीम इकबाल (25) के रूप में लगा जिनको उमेश यादव ने विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराया। ये विकेट 33 के कुल स्कोर पर गिरा और इसकी अगली ही गेंद पर इमरुल कायेस (5) भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद महमुदुल्लाह (21) बाउंड्री पर शिखर धवन के एक शानदार कैच का शिकार हुए। जबकि सौम्य सरकार (29) विकेट के पीछे धौनी के एक शानदार कैच का शिकार हुए। ये दोनों विकेट मोहम्मद शमी ने हासिल किए जिसके साथ ही वो टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन (10) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराते हुए बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। बांग्लादेश को छठा झटका मुश्फिकर रहीम (27) रूप में लगा। रहीम को उमेश यादव ने विकेट के पीछे धौनी के हाथों कैच कराया।
इससे पहले भारत ने मैच में टॉस जीतकर बेहद धीमी शुरुआत की और 75 रन के कुल स्कोर पर शिखर धवन (30 रन) स्टंप आउट हो गए । इसके बाद कुछ ही देर मैच आगे बढ़ सका और 79 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली (3) भी रुबेल हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (19) भी तास्कीन अहमद की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलने के चक्कर में वहां खड़े शाकिब को कैच थमा बैठे जिसके साथ ही भारतीय टीम को तीसरा झटका भी लग गया।
पिछले मुकाबले में सुरेश रैना ने जहां महेंद्र सिंह धौनी के साथ शतकीय साझेदारी को अंजाम देकर टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचाया था। वहीं, इस बार टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और सुरेश रैना ने इस बार रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी को अंजाम देकर लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई। सुरेश रैना 65 रन बनाकर मुर्तजा की गेंद पर कीपर मुश्फिकर रहीम के हाथों कैच आउट हो गए। जबकि रोहित शर्मा ने अपने विश्व कप करियर का पहला शतक जड़ते हुए आउट होने से पहले 137 रनों की पारी खेली। रोहित को तास्कीन ने 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। इसके बाद छठे व पारी के अंतिम विकेट के रूप में धौनी (6) सस्ते में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही भारतीय टीम अंत में जडेजा (10 गेंदों पर नाबाद 23 रन) के दम पर 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि मुर्तजा, रुबेल और शाकिब ने 1-1 विकेट हासिल किया। मुर्तजा और तास्कीन सबसे महंगे साबित हुए। दोनों ने 10-10 ओवर किए 69 रन लुटाए।