कोलकाता : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ शारीरिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न के आरोपों में कोलकाता पुलिस की चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही उनकी पत्नी हसीन जहां के दर्द का गुबार फिर फूटा है। कहा कि उनके लगाए आरोप सच साबित हो रहे हैं। शमी की दौलत-शोहरत, नाजायज सपोर्ट और सिफारिशों का खेल अब ज्यादा नहीं चल पाएगा। बोली गुनाहों की सजा मिलने की अभी बस शुरुआत है।
गौरतलब है कि अमरोहा के गांव अलीनगर सहसपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद सुर्खियों में रहा था। तब हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग, यौन उत्पीड़न, मारपीट, हत्या का प्रयास, शारीरिक एवं मानसिक शोषण, घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंध रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में कोलकाता पुलिस को तहरीर दी थी। BCCI ने भी प्रकरण का संज्ञान लिया था।
मोहम्मद शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच की लेकिन शमी को इसमें निर्दोष पाया। हसीन ने इस जांच और उसके नतीजे पर तब सवाल उठाए थे। कोलकाता पुलिस पर भी शमी के साथ अपराधी से दूर सेलीब्रेटी की तर्ज पर ट्रीटमेंट किए जाने का आरोप लगाया था। इस सबके बीच जांच लगातार जारी थी। कोलाकात पुलिस ने गुरुवार को मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। इसके बाद हसीन जहां फिर मुखर हो गई हैं।
उनके आरोपों पर क्यों चुप है BCCI
हसीन जहाँ कहती हैं कि कॉफी विद करन में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की हरकतों का संज्ञान लेने वाली BCCI उनके आरोपों पर खामोशी साध लेती है। सवाल उठाया कि BCCI की नजरों में घर की बीवी की इज्जत क्या इज्जत नहीं, क्या BCCI को ये सब नहीं दिखता? आरोप लगाया कि BCCI जानबूझकर शमी को सपोर्ट कर रहा है।
विश्वकप से बाहर हों शमी
हसीन ने शमी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब उन्हें अगले विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किए जाने की मांग उठाई है। कहा कि इसे लेकर वह हर स्तर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगी। साफ कहा कि अभी तक जो भी आरोप शमी पर लगे थे, वह सच साबित हो रहे हैं, ऐसे में उसका भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रहने का अब कोई औचित्य नहीं।