ऑस्ट्रेलिया के 25 वर्षीय खिलाड़ी फिल ह्यूज़ का निधन हो गया है।वह दो दिन से कोमा में थे। गुरुवार को उन्होंनने आखिरी सांस ली। वह न्यू साउथ वेल्स के 22 वर्षीय गेंदबाज सीन एबोट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस समय वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घेरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे।
वह 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे कि एबॉट की एक बाउंसर गेंद से चोटिल होकर वह मैदान पर ही ढेर हो गए। करीब 40 मिनट तक मैदान में ही उनका इलाज किया गया। लेकिन हालत नहीं सुधरी। तब एयर एंबुलेंस से उन्हेंी सेंट विंसेंट अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां उनके सिर की आपात सर्जरी की गई। लेकिन सर्जरी के बाद से ही वह कोमा में थे और फिर कभी नहीं उठ सके।
उल्लेखनीय है कि फिल ह्यूज तीन दिन बाद 30 नवंबर को 26 वर्ष के होने वाले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 49 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 32.65 की औसत से 1,535 रन बनाए थे। उनके नाम तीन शतक और सात अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 199 चौके और 11 छक्के लगाए थे, तथा 15 कैच भी लपके। उनका सर्वोच्च स्कोर 160 रन था।
वन-डे इंटरनेशनल करियर के दौरान फिलिप ने 25 मैचों में 35.91 की औसत से 826 रन बनाए, जिनमें दो शतक तथा चार अर्द्धशतक शामिल थे। वन-डे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 138 रन था, और उन्होंने कुल 91 चौके और पांच छक्के जड़े। एक-दिवसीय मैचों में उन्होंने पांच कैच लपके थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके परिवार, खिलाड़ियों और स्टाफ की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनेर ने एक बयान में कहा, मुझे यह सूचित करते हुए काफी दुख हो रहा है कि कुछ देर पहले फिल ह्यूज ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, उसे मंगलवार को चोट लगने के बाद से कभी होश आया नहीं नहीं। दम तोड़ने से पहले उसे कोई दर्द नहीं था। उसके परिजन और करीबी दोस्त उसके पास थे। उन्होंने कहा, क्रिकेट समुदाय उसकी मौत से शोकसंतप्त है और हम उसके परिवार और दोस्तों को दुख की इस बेला में सांत्वना देते हैं।