नई दिल्ली : अब Youtube पर खतरनाक चैलेंज के वीडियो डालने वालो के लिए बुरी खबर है, जी हाँ अब नहीं डाले जा सकेंगे ऐसे विडियो। इन वीडियो के कारण कई लोगों की मौत और घायल होने की खबरों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यूट्यूब ने साफ कर दिया है कि जान जोखिम में डालने वाले इन वीडियो के लिए अब कोई जगह नहीं होगी। मालूम हो कि यूट्यूब पर इन दिनों कई खतरनाक चैलेंज भरे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनको खूब पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि किकी डांस, बर्डबॉक्स जैसे चैलेंज भरे वीडियो लोगों को भा रहे हैं। ऐसे वीडियो से कई बार तो लोगों के मरने और घायल होने की खबरें तक सामने आ चुकी हैं। यह मांग भी उठी की इस प्रकार के वीडियो प्रतिबंधित होने चाहिए लेकिन अभी तक यूट्यूब को इनको रोकने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। पिछले साल अप्रैल में यूट्यूब ने इन पर लगाम करने के प्रयास किए थे लेकिन इस प्रकार की सामग्री अभी भी सोशल साइट पर मौजूद है। हैरानी की बात यह है कि इन खतरनाक वीडियो को लाखों लोग देखना पसंद कर रहे हैं।
शरारत भरे वीडियो को भी जगह नहीं:
Youtube ने यह भी कहा है कि वह शरारत भरे वीडियो (प्रैंक) पर भी रोक लगाएगा जो छोटे बच्चों को भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं। यह वीडियो कभी-कभी इतने नुकसानदेय होते हैं कि इनकी वजह से बच्चे जीवन भर के लिए मानसिक आघात का शिकार हो जाते हैं। इन वीडियो में ऐसे परिदृश्य शामिल होते हैं जहां एक बच्चे को यह विश्वास दिलाया जाता है कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई है। यूट्यूब ने बताया कि हमारे पास इस प्रकार के वीडियो की पूरी सूची तो नहीं है लेकिन हम इनके बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं। इन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
जानलेवा खेलों की पड़ी आदत:
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं और हो रहे हैं जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। किकी डांस, साबुन खाने जैसे स्टंट करने सहित कई खतरनाक चैलेंज यूट्यूब पर वायरल हुए। मई में शिकागो में 20 साल की मोनालिसा पेरेज और 22 वर्षीय पेड्रो रुईज यूट्यूब चैनल के लिए जून में एक स्टंट रिकॉर्ड कर रहे थे। इस खतरनाक स्टंट ने मोनालिसा के बॉयफ्रेंड की जान ले ली। इसके कारण मोनालिसा को 6 महीने जेल में गुजारने की सजा हुई। गत वर्ष अमेरिका में एक नामी कंपनी ने अपने साबुन का प्रमोशन करने के लिए एक बहुत ही विचित्र एडवरटाइजमेंट बनाया था। इसमें बीमारी से पार पाने के लिए साबुन खाते हुए दिखाया गया था।
तीन बार नियम तोड़ने पर बंद हो सकता है चैनल
यूट्यूब के मुताबिक, अब जो भी चैनल इस प्रकार के प्रैंक और वीडियो को पोस्ट करेगा, उसे पहले ‘स्ट्राइक’ के तहत यूट्यूब उस चैनल के लाइव स्ट्रीमिंग जैसे फीचर को प्रतिबंधित कर देगा। तीन महीने में दूसरा ‘स्ट्राइक’ आने पर यूट्यूब और अधिक फीचर को प्रतिबंधित करेगा। 90 दिनों के अंदर तीसरा ‘स्ट्राइक’ आने पर यूट्यूब उस चैनल को हमेशा के लिए बंद कर देगा।
‘बर्ड बॉक्स’ के बाद सख्ती
मालूम हो कि ब्लूव्हेल गेम यूट्यूब पर खासा लोकप्रिय हुआ था। इस खेल के चक्कर में दुनिया भर में सनसनी फैल गई थी। इसके कारण कई लोग घायल हुए थे और कुछ मौतें भी हुई थीं। इसी प्रकार इन दिनों लोग अपनी आंख पर पट्टी बांधकर तरह तरह के स्टंट कर रहे हैं और उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दरअसल नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर सीरीज ‘बर्ड बॉक्स’ के सीन से प्रेरित होकर लोग ऐसा कदम उठा रहे हैं। इस सीन में एक महिला अपने बच्चों को रहस्यमयी शक्ति से बचाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधती है और हर जोखिम को पार करती है। माना जा रहा है कि यूट्यूब इस वीडियो के बाद ज्यादा ही सचेत हो गया है और उसने सख्ती बरतने की योजना बनाई है।