नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बुधवार को बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अपना नामांकन नाखिल किया। बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कृष्णानगर, ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से और अजय माकन ने सदर बाजार से अपना पर्चा दाखिल किया।
किरण बेदी ने आज सुबह रोड शो की शुरुआत करने से पहले कृष् णानगर में चाय और न्यूज़ पेपर बांटने वालों से मुलाकात की। इसके बाद वह लाजपत चौक पर लाला लाजपत राय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो करते हुए नामांकन दाखिले के लिए निकली। उनके साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, सांसद हर्षवर्धन व महेश गिरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। किरण बेदी का रोड शो पंजाबी जूती, वीरेंद्र नगर होते हुए गीता कॉलोनी के एसडीएम दफ्तर पहुंचा और वहां उन्होंने पर्चा दाखिल किया।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी जनकपुरी से और केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार नुपूर शर्मा नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया। इस बीच, देरी की वजह से कल नामांकन दाखिल नहीं कर सके केजरीवाल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन ने नामांकन करने से पहले रोड शो किया। नामांकन भरने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से है।