नई दिल्ली : दिल्ली में आज 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई। इसके साथ ही शाम छह बजे तक करीब 67 फीसदी वोटरों ने अपना फैसला ईवीएम में दर्ज कर सुरक्षित रख दिया, हालांकि मतदान केंद्रों पर मत का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को मिली। इससे पहले दिसंबर 2013 के दिल्ली चुनाव में 66 फीसदी वोटिंग हुई थी। नतीजों का औपचारिक एलान 10 फरवरी को होगा। ।
भाजपा, आप और कांग्रेस तीनों पार्टियों के दिग्गजों ने भी वोट डाले। हालांकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी ‘निष्पक्षता’ के नाम पर वोट नहीं डाला। मतदान के दौरान भी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी आप और भाजपा ने जीत के प्रति भरोसा जताते हुए एक-दूसरे खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप जारी रखे।
इस दौरान प्रत्याशियों का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी रहा जहाँ एक तरफ ‘आप’ ने भाजपा पर वोटरों को लुभाने के लिए शराब और पैसे बांटे के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किरण बेदी ने कृष्णा नगर में नियम विरुद्ध सैक़़डों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली की और पदयात्रा निकाली। हालांकि आयोग ने कहा कि उसे कहीं से ऐसी खबर नहीं मिली है।
वहीँ दूसरी ओर भाजपा ने ‘आप’ पर वोटरों को डराने धमकाने का आरोप लगाया। किरण बेदी ने एक मोबाइल रिकॉर्डिग दिखाते हुए कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने वोटरों को धमकाया। नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव ल़़ड रहीं भाजपा प्रत्याशी नूपुर शर्मा ने कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने उनसे बदसलूकी की।
अब देखना यह है की दस फरवरी को आने वाले चुनावी नतीजो में दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ?