दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने सोसल मीडिया पर दिया जोर

नई दिल्ली : दिल्ली में चुनाव नजदीक है, और इसी को लेकर बीजेपी जुटी है अपने सोसल मिडिया केम्पेन में आज दिल्ली बीजेपी दफ्तर में पार्टी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सोसल मीडिया केम्पेन की रफ़्तार के बारे में जाना और मीडिया को बताया की जिस रफ़्तार से दिल्ली बीजेपी लाइक्स और शेयर की और बढ़ रही है वो उससे संतुष्ट है। बीजेपी ने अपना ये अभियान 2 दिसंबर को शुरू किया था और अभी तक इसमें 25 से ज्यादा लोगो ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करायी है।

सुमित भसीन (आईटी सेल इंचार्ज बीजेपी दिल्ली ) से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमने ये अभियान २ दिसंबर को शुरू किया था।

बीजेपी ने अपनी साइट, ब्लॉग्स, ट्विटर, व्हॉट्सअप्स, फेसबुक के जरिये अलग अलग मुद्दो को जनता के बीच में रखा। जिनमे बिजली पानी की समस्या से निजात,सिख दंगो पर उनकी राय और उपलब्धि,इ रिक्शा, अनधरिकृत कालोनी का मुद्दा और कई मुद्दे शामिल हैं।

बीजेपी का कहना है की जिस तरह से उन्हें लाइक,सेयर,और सुझाव मिले है उससे वो खुश है। यानि बीजेपी कोई कसर नही छोड़ रही है जनता के बीच जाने की। बीजेपी का उद्देश्य है की करीब देश करोड़ लोगो तक वो अपनी पंहुच इन माध्यमो में द्वारा बनाये।

जब इस बारे में पत्रकारों द्वारा सतीश उपाध्याय (अध्यक्ष दिल्ली बीजेपी) से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि हम लोग काफी खुश है ।

लोकसभा चुनावो में बीजेपी ने जिस तरह से सोसल मिडिया के द्वारा जनता में अपनी बात रखी और लोगो ने उनकी बात समझी उससे बीजेपी उत्साहित है और यही वजह है की इन चुनवों में भी बीजेपी इसको लेकर कोई कसर नही छोड़ना चाहती है।