उनका यह कहना है कि दक्षिणी एमसीडी को गठित हुए 10 महीने हुए हैं। निगम को कर्मचारियों और अधिकारियों की कमीए बजट की कमी जैसी समस्याओं
का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार से नियुक्ती पर अधिकारी आते हैं और कुछ दिनों बाद चले जाते हैं। इस मसले पर हमले उपराज्यपाल को लेटर भी लिखा है।
उन्होंने कहा कि पार्कों और समुदाय भवनों की बुकिंग में पार्षदों की भूमिका को बरकरार रखना चाहिए। साथ ही दिल्ली सरकार को पार्किग दरों में बढ़ोतरी के आदेश को भी जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए।