दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मेट्रो और बस सेवा मुफ्त में मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा है यानी आने वाले समय मे महिलाएं मुफ्त में बस और मेट्रो में यात्रा करेंगी । महिलाओं को आने वाले समय में बस और मेट्रो में टिकट नहीं लेना पड़ेगा । ये योजना 6 महीने में लागू हो सकती है। इस प्रस्ताव से दिल्ली सरकार पर 1200 करोड़ रुपये का प्रत्येक वर्ष बोझ पड़ सकता हैं। दिल्ली सरकार ने मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से ये प्रस्ताव जल्दी लागू करने को कहा है। किसी प्रकार की कोई तकनीकी रुकावट नहीं आई तो ये सेवा 6 माह के अंदर लागू हो जाएगा।
सरकार ने डीएमआरसी से सवाल किया है कि वह इस योजना को कैसे लागू करेगा? मुफ्त पास या मेट्रो कार्ड की व्यवस्था होगी या कोई अन्य विकल्प होगा । दिल्ली सरकार ने ये योजना मेट्रो और बस दोनों में एक साथ लागू कर सकती है। डीटीसी और क्लस्टर बसों में ये योजना लागू करने में सरकार के सामने किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
परन्तु मेट्रो में इस सेवा को लागू करने में सुरक्षा की दृष्टि से समस्याए हो सकती है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मेट्रो अधिकारीयों से इस विषय पर चर्चा की । गहलोत ने मेट्रो के अधिकारियों से इस योजना को जल्दी से जल्दी लागू करने को कहा उन्होंने ने कहा कि मेट्रो व बस के महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार उठाएगी। इस योजना के लिए वह डीएमआरसी को भुगतान करेगी ।मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर एक हजार करोड़ प्रति वर्ष का खर्च आने का अनुमान है।
मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि बस की अपेक्षा महिलाएं मेट्रो में ज्यादा यात्रा करती है। ये योजना महिलाओं के लिए बेहद खुसी की हैं अगर यह योजना लागू होती है तो दिल्ली सरकार की यह एक अलग तरह अपनी योजना होगी ।