आतंकवाद और आतंकवादी हमलों की बात की जाए तो ऐसा लगता है जैसे अब यह हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानियों के लिए नियती बन गई है। दिल्ली को लेकर पुलिस का यह कहना है कि दिल्ली पर अब भी खतरा बना हुआ है। इन दिनों दिल्ली में आतंकवादियों का इरादा खून की होली खेलने का है।
विशेष सेल के कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव का यह कहना है कि, जामा मस्जिद इलाके में गेस्ट हाउस के कमरे में रेड के दौरान विस्फोटक और एके 56 रायफल के अलावा ड्राई फ्रूट्स भी मिले हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि है कि मुंबई में 26/11 के हमले के दौरान भी पाकिस्तानी आतंकवादी अपने साथ ड्राई फ्रूट्स लेकर आए थे। मुंबई अटैक में आतेकवादियों ने 60 से ज्यादा घंटो तक ड्राई फ्रूट्स खाकर ही एनएसजी कमांडो का मुकाबला किया था। पुलिए का यह मानना है कि दिल्ली में किए जाने वाले आत्मघाती हमले में इनका इस्तेमाल आतंकवादी करने वाले थे। दरअसल, आतंक फैलाने वालों को ट्रेनिंग में सिखाया जाता है कि देर तक चलने वाले हमले के दौरान जब खाना न मिले तो कैसे वह सूखे मेवे खाकर मैदान में डटे रह सकते हैं।
स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सैयद लियाकत शाह उर्फ लियाकत बुखारी को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरों फारूख कुरैशी और गाजी नसीरूद्दीन ने दिल्ली में होने वाले हमले को सुपरवाइज करने का निर्देश दिया था। इन दोनों ने लियाकत को यह भी बताया था कि इस हमले को अमल में लाने के लिए कई नौजावानों को भेजा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरवरी में इन नौजवानों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कैंपों में बम धमाकों और कलाश्निकोव रायफल चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इन्हें बताया गया था कि भीड़ भरे मार्केट और इतारतों को टारगेट बनाया जा सकता है। लियाकत ने पुलिस को बताया कि हिजबुल का इरादा बाजारों में लोगों को टारगेट करना था। हिजबुल के कमांडरों ले लियाकत को निर्देश दिया था कि वह दिल्ली जाकर खुद मार्केट में रेकी कर हमले की अंतिम योजना बनाए।
लियाकत ने पुलिस को बताया है कि फर्जी नाम पत्ते पर उसे पाकिस्तानी पासपोर्ट दिया गया था। उसे यह भी निर्देश दिया गया था कि नेपाल में विमान से उतरने के बाद वह इस पासपोर्ट को नष्ट कर दे। इसका मकसद यह था कि हमले के बाद तहकीकात में किसी भी तरह पाकिस्तान की मिलीभगत न हो पाए। लियाकत ने यही किया। उसने कराची से काठमांडू जाने के लिए फ्लाइट ली। काठमांडू में उतरने के बाद उसने पाकिस्तान पासर्पोट फाड़ दिया था।
पुलिस हाजी अराफत गेस्ट हाउस में विस्फोटक और एके 56 रायफल रखकर फरार हुए आतंकवादी की तलाश कर रही है। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में उसकी फुटेज मिल चुकी है। इस आतंकवादी की फोटो बनवा ली गई है। लियाकत के बयान से पुलिस को आशंका है कि हिजबुल मुजाहिदीन ने कश्मीर से कई नौजवान दिल्ली भेजे गए हैं।
दिल्ली में इन दिनों होली का माहौल है और आतंकवादियां का रंग में भंग डालने के इरादे से दिल्ली और दिल्ली वाले अब भी खतरे में है। सभी दिल्ली वालों से यही कहना है कि आप जहां भी रहे अपनी सुरक्षा का भरपूर खयाल रखे और चौकन्ने रहें।