नई दिल्ली : देशभर में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है और इसका कहर बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी स्वाइन फ्लू ने 300 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। राजधानी में अब तक इस बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 43 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल का रिकार्ड है। इतना ही नहीं लोकनायक अस्पताल के पांच डॉक्टर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरो को इलाज के दौरान सतर्कता बरतने के निरर्देष दिए हैं।
इसी के साथ गुजरात में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या 28 तक पहुंच गई है, यहाँ भी मरीजों का ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। गुजराज में 28 मौतों के बाद दोनों राज्यों इस बीमारी को लेकर हाई अलर्ट है।
वहीं इस मामले में सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में देखने को मिल हैं। वहां पिछले 29 दिनों के अंदर स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्य 33 पहुंच गई है। यहां 33 मौतों के बाद अभी भी 4 मरीजों में स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं।
राजस्थान में मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र सरकार ने विशेषज्ञों की टीम भेजने के साथ ही आवश्यक संसाधन भी भेज दिए हैं और यहाँ सरकार ने स्वाइन फ्लू की दवा टेमी फ्लू की सप्लाई बाहर राज्यों को रोक दी है। वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएमओ में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली।