नई दिल्ली : सुनंदा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस शशि थरूर से आज शाम 7 बजे के बाद पूछताछ कर सकती है। पुलिस सोमवार शाम 7 बजे के बाद अगले 48 घंटे के अंदर थरूर से पूछताछ कर सकती है।
पुलिस ने थरूर को नोटिस जारी कर इस बाबत सूचना दे दी है, इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी ने जानकारी दी है। आपको बता दे कि शशि थरूर कुछ दिन पहले ही केरल से दिल्ली लौटे हैं। शशि थरूर ने दिल्ली आते ही कहा था कि मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं।
पहली बार कांग्रेस नेता शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दुबई की है और जून 2013 में ली गई थी। शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के संबंध में भी यह सूत्र हो सकता है। दरअसल सुनंदा की मौत के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मेहर से थरूर के संबंधों के चलते सुनंदा तनाव में थीं और उन्हें शक था कि थरूर उन्हें तलाक दे सकते हैं।
वहीं थरूर के पारिवारिक मित्र संजय दीवान ने भी बताया है कि जब सुनंदा कमरे में बेहोश पाई गईं तो थरूर उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले गए, इसके बजाय उन्होंने डॉक्टर को बुलाया। मामले की जांच कर रही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम अब उनसे पूछताछ कर सकती है।