इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा तैयार की गई इस एप्लिकेशन से लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। लोगों को मोबाइल से ही ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा कि मोबाइल ऐप के जरिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का पूरा सिस्टम अब लोगों की पहुंच में होगा। इससे पहले 27 फरवरी को पुलिस ने लॉस्ट रिपोर्ट ऐप का शुभारंभ किया था, इसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। फरवरी से अब तक लोग खोए हुए इस ऐप की सहायता से सामान और कागजातों की चोरी संबंधी 5000 से भी ज्यादा शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करवा चुके हैं।
कैसे करे ऐप डाउनलोड
स्मार्ट फोन यूजर्स इंटरनेट के जरिए गूगल प्ले स्टोर, विंडो स्टोर व एप्पल ऐप स्टोर से दिल्ली टै्रफिक पुलिस के मोबाइल ऐप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे। ऐप को यूज करने के लिए यूजर्स को पहले ऐप्लिकेशन पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।
क्या-क्या है नए ऐप में
मोबाइल यूजर्स के लिए इस ऐप में सबसे पहला ऑप्शन ट्रैफिक अलर्ट और एडवाइजरी का होगा। इसके जरिए लोगों को गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस समेत त्योहारों व बारिश आदि अन्य कारणों के चलते दिल्ली में टै्रफिक डायवर्जन, रूट ब्लॉक, जलभराव और ट्रैफिक जाम की जानकारी मिलेगी। साथ ही उन्हें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी भी समय-समय पर मिलती रहेगी।
ऐप के जरिए गंतव्य तक पहुंचने की दूरी और ऑटो तथा टैक्सी के उचित किराए के बारे में भी जानकारी मिलेगी। ऐसे में अगर कोई टैक्सी या ऑटो चालक किराए को लेकर आपके गंतव्य तक जाने को लेकर मनमानी करे तो उसकी शिकायत भी ऐप के जरिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से की जा सकती है। जो किराया ऐप के जरिए बताया जाएगा वह सही होगा। यह ऐप लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए सबसे छोटे रास्ते का मैप भी बता देगा।
दिल्ली के किसी भी इलाके में अगर लालबत्ती खराब है तो लालबत्ती के कोड के जरिए ऐप पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को शिकायत भी भेजी जा सकेगी। इसके लिए शिकायतकर्ता को रेड लाईट पोल पर लिखा रेड लाइट कोड नोट करना होगा। ट्रैफिक पुलिस की क्रेन यदि आपकी गाड़ी को उठा ले जाती है तो भी इस ऐप के जरिए पता लगाया जा सकता है कि आपके वाहन को टै्रफिक पुलिस की किस ट्रैफिक पिट में रखा गया है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको लॉस्ट रिपोर्ट ऐप को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।