डीयू में आवेदन के लिए और करना पड़ सकता है, इंतजार

डीयू में दाखिला लेने लिए इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल 20 मई से आवेदन की प्रकिया शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन लोकसभा का चुनाव की वजह से यह प्रक्रिया की शुरू नही हुई। अब यह प्रकिया अगले हफ्ते 24 मई से शुरू हो सकता है।

इस बारे में प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि डीयू ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के कारण फॉर्म जारी नहीं किए हैं। नतीजें घोषित होने के बाद ही डीयू एडमिशन की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रोफेसर गुप्‍ता ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश अलग से शुरू होंगे। वहीं कुछ पाठ्यक्रमों के लिए जैसे बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनालिसिस), बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यूजीसी के निर्देश के बाद हमने अपने यहां स्नातक, परास्नातक और अन्य रेगुलर प्रोग्राम में 10 फीसदी सीट बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कि स्नातक में कुल सीटें लगभग 56 हजार हैं, जबकि परास्नातक में 9 हजार सीट हैं और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में 30 हजार सीटें हैं। ऐसे में लगभग 10 हजार सीटें इस बार डीयू में बढ़ाई जाएंगी।