तीन कोर्स होंगे एक साथ
यूनिवर्सिटी का मानना है कि ग्रैजुएशन के बाकी कोर्सेज की तरह इन तीनों प्रोफेशनल कोर्सेज को भी चार साल के ग्रुप में शामिल किया जा रहा है। नया कोर्स स्ट्रक्चर और सिलेबस तैयार होना है। डीयू में इस साल से चार साल की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स को बैच्लोरेट विद ऑनर्स/ बी. टेक की डिग्रीमिलेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी तरह से प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को भी बैच्लोरेट विद ऑनर्स की डिग्री दिए जाने की तैयारी है और उसमें प्रोफेशनल कोर्सेज का नाम लिखा जा सकता है। बीबीएसए बीबीई और बीएफआईए कोर्सेज मैनेजमेंट और इकनॉमिक्स फील्ड से ही जुड़े हुए हैं और इन तीनों का एडमिशन प्रोसेस बहुत उलझा हुआ है, ऐसे में कुछ कोर्सेज को मर्ज किया जाना जरूरी है। संभावना है कि आने वाले समय में साइंस कोर्सेज में भी कुछ एक्सपेरेमेंट किया जा सकता है।
अब देखना यह है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का इन कोर्सेज को एक साथ करने का फैसला स्टूडेंट्स के लिए कितना सही साबित होता है।