नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ने नागरिकता संसोधन कानून पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद मध्य और पुरानी दिल्ली के करीब 19 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट के दरवाजे बंद कर दिए।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को जिन स्टेशनों को बंद किया गया है, उनमें- जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग, मुनीरका, लाल किला, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, विश्व विद्यालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, बाराखंबा, दिल्ली गेट, खान मार्केट, प्रगति मैदान, लोक कल्याण मार्ग, आईटीओ, मंडी हाउस, वसंत विहार, केन्द्रीय सचिवालय राजीव चौक शामिल हैं।
डीएमआरसी की तरफ से आधिकारिक बयान में यह कहा गया- “प्रदर्शनों के बीच, ऐतिहासिक उपायों के तौर पर कुछ मेट्रो स्टेशनों को गुरूवार को बंद रखा गया है। हमारी सवारियों और मेट्रो की सुरक्षा सर्वोपरि है और अथॉरिटीज की तरफ से दी गई सलाह के बाद हमें यह सुनिश्चित करना है।”
यही पैटर्न पिछले कुछ महीनों में लगातार देखने को मिला है। वो चाहे जवाहार लाल नेहरू के छात्रों की तरफ से फीस वृद्धि वापसी की मांग हो, दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडहॉक टीचर्स की तरफ से नियमत करने की मांग हो या फिर नागरिकता कानून पर प्रदर्शन, दिल्ली मेट्रो अपने स्टेशनों को बंद करती आई है।