2018 में टीटो की मंगल पर जाने की योजना
वैसे तो धरती पर रह रहे लोगों को धरती छोड़ कर दुसरे ग्रहों पर जाने की रुची कई लोगों में देखने को मिलती है और उन्ही में से एक है अमेरिका के करोड़पति निवेशक डेनिस टीटो जो की 2018 में मंगल ग्रह पर जाने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले भी टीटो 2001 में रूसी सोयुज यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की यात्रा करके आ चुके हैं । जिसमे की 108 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ था। वह वहां ८ दिनों तक रुके थे । अब टीटो की अपनी संस्था ‘इंस्पिरेशन मार्स फाउंडेशन’ इस यात्रा के लिए तैयारी कर रही है। इनकी यह अपनी निजी यात्रा होगी जो की 501 दिनों की होगी।
टीटो अपनी इस यात्रा के मिशन के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि कड़ी मेहनत और ज्ञान से आप कोई भी असंभव काम को संभव कर सकते हैं। उनका कहना यह भी है कि इसके लिए वे स्पेस-एक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा है कि इस यात्रा में वे न तो मंगल पर उतरेंगे न ही उसकी कक्षा में चक्कर लगाएंगे।
वैज्ञानिकों का यह कहना है कि टीटो जिस यान में मंगल पर जाना चाहते हैं उसमें एनवायरमेंटल कंट्रोल एंड लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से दो लोग अंतरिक्ष में अधिक दिनों तक रह सकते हैं।